Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

उत्तराखंड के पांच जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, जाने अपने ज़िले का हाल

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक अगले चार दिन तक कई जिलों में अच्छी बारिश मिलेगी। पहाड़ी इलाकों में सतर्कता बरतने की जरूरत है। 
उत्तराखंड के पांच जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, जाने अपने ज़िले का हाल 

उत्तराखंड के पांच जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। नैनीताल, चंपावत, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिले में अत्यधिक भारी का अलर्ट दिया है। वहीं अन्य जिलों भारी बारिश, बिजली चमकने की चेतावनी है।

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक अगले चार दिन तक कई जिलों में अच्छी बारिश मिलेगी। पहाड़ी इलाकों में सतर्कता बरतने की जरूरत है। भूस्खलन से रोड बंद हो सकते हैं। नदी नालों के आसपास सतर्क रहे। दो दिन मुश्किल भरे रहेंगे।

देहरादून के सहस्त्रधारा इलाके में 40 मिनट में 64.5 एमएम बारिश

देहरादून में मंगलवार दोपहर को करीब तीन बजे भारी बारिश हुई। कई जगह पर सड़के तालाब बन गई। सहस्त्रधारा इलाके में 40 मिनट के भीतर 64.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। एक घंटे में 100 एमएम बारिश होने पर बादल फटने जैसे हालत हो जाते हैं।

इस इलाके में नालों एवं नदी में पानी उफान पर आ गया। विकासनगर में 39.5 और नरेंद्र नगर में 14 एमएम बारिश हुई। मौसम निदेशक डा. बिक्रम सिंह ने कहा कि दून में अच्छी बौछारें पड़ी है, जो लगातार जारी रहने वाली है।

देहरादून का पारा तीन डिग्री ज्यादा

देहरादून में दिन में धूप एवं एक दौर की बारिश हो रही है। जिससे तापमान सामान्य से ऊपर बना है। मंगलवार को देहरादून का तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 33.2 डिग्री रहा। वहीं पंतनगर का तापमान 31, मुक्तेश्वर का 21.3 और नई टिहरी का 25.4 डिग्री रहा।

Share this story