Pauri Garhwal ।। तिरंगा रैली है हमारी एकता का परिचय : नमन

पौड़ी: मंगलवार को पौड़ी मुख्यालय में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया इस मौके पर रैली के संयोजक नमन चंदोला ने बताया कि यह रैली आपसी सौहार्द को बढ़ाने और सभी को यह दर्शाने के लिए आयोजित कि गई थी कि पौड़ी हमेशा एक है।
गढ़वाल में इस समय जगह जगह आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है मंगलवार को इसी को लेकर मंडल मुख्यालय में भी रैली का आयोजन किया गया।
रैली में विभिन्न सामाजिक संगठनों, राष्ट्रीय पार्टीयों के कार्यकर्ता, क्षेत्रीय पार्टीयों के कार्यकर्ताओं सहित लोक कलाकारों, वाल्मीकि समाज, मुस्लिम समुदाय, कर्मचारियों शिक्षकों छात्र-छात्राओं, नगरपालिका के सभासदों आदि ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर लोक कलाकार अनिल बिष्ट, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीलम रावत, सभासद अनिता रावत, यशोदा नेगी ने इसे अभुतपूर्व बताया। समर्थ नारी संगठन की प्रदेश प्रभारी कुसुम चमोली, नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष रघुवीर रावत ने कहा कि ऐसे आयोजन शहर को नई जान देते हैं।
वहीं कर्मचारी संगठन के सोहन रावत, जयदीप रावत,संग्राम नेगी, लच्छु, संतोष, भवान सिंह ने कहा कि कर्मचारी हमेशा राष्ट्र के साथ थे हैं और रहेंगे। युकेडी की पुनम टम्टा, पूर्व सभासद संगीता रावत ने कहा कि युवाओं को राष्ट्र निर्माण में आगे आने की जरुरत है।
सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीण घाघट ने कहा कि सफाई कर्मचारियों ने हमेशा राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया है और यह क्रम आगे जारी रहेगा। आपको बताते चलें कि पौड़ी में ऐसा पहली बार हुआ है जब सभी संगठनों ने एक साथ मिलकर कोई कार्यक्रम में प्रतिभाग किया हो।
तिरंगा रैली के संयोजक नमन चंदोला ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि सबको एक करने की जिम्मेदारी मुझे मिली है, हम सब मिलकर राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका तो निभाएंगे ही साथ ही पौड़ी के विकास के लिए प्रतिबद्ध भी रहेंगे।