यूसीसी से समुदाय विशेष को कोई नुकसान नहीं : सीएम पुष्कर सिंह धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) से किसी समुदाय विशेष को नुकसान नहीं होगा। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोडलागू करने के लिए प्रदेश की जनता से वादा किया था।

यूसीसी से समुदाय विशेष को कोई नुकसान नहीं : सीएम पुष्कर सिंह धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) से किसी समुदाय विशेष को नुकसान नहीं होगा। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोडलागू करने के लिए प्रदेश की जनता से वादा किया था।

इसके लिए देवतुल्य जनता ने भाजपा को बहुमत दिया। जनापेक्षाओं के अनुरूप सरकार ने इस दिशा में कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा-राज्य में कोई किसी पंथ, समुदाय, धर्म या जाति का हो, सबके लिए समान कानून हो, यह प्रयास किया है। धामी ने कहा कि शीघ्र ही उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा।

यूसीसी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूलमंत्र की दिशा में बढ़ाया गया अहम कदम है। समिति इसका ड्राफ्ट तैयार कर चुकी है। ड्राफ्ट मिलते ही इसे विधानसभा में प्रस्तुत कर लागू कर दिया जाएगा।

Share this story

Icon News Hub