Rishikesh News Today 18th May 2023 : पढ़ें ऋषिकेश की दिनभर की तमाम छोटी-बड़ी खबरें

Rishikesh News Today 18th May 2023 : सीबीएसई बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंटस को किया  सम्मानित, आगे पढ़ें ऋषिकेश की दिनभर की तमाम छोटी-बड़ी खबरें  
Rishikesh News Today 18th May 2023 : पढ़ें ऋषिकेश की दिनभर की तमाम छोटी-बड़ी खबरें

ऋषिकेश के डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल में रंगारंग कार्यकमों के बीच प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। जयराम आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि स्कूल के छात्र बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को नई ऊंचाइयां छूने के लिए प्रेरित किया।

गुरुवार को डीएसबी स्कूल में आयोजित समारोह में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का शुभारंभ जी-20 पर आधारित विद्यालय के संगीत शिक्षक द्वारा रचित गीत की प्रस्तुति से किया गया। नारी सशक्तिकरण पर आधारित गीत एवं नृत्य ने खूब तालियां बटोरीं। विद्यालय के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज व पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में सिटी टॉपर छात्र वैभव जोशी को 21 हजार रुपये व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

विज्ञान वर्ग में अंशिका कपरूवान, वाणिज्य वर्ग में सिया चंदानी और विधि चावला को 11-11 हजार दिये गये। जबकि दिव्याक्षी, काव्य शर्मा, ममता पंत एवं राशि अरोड़ा को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। 10वीं कक्षा में सिटी टॉपर रही छात्रा जासिया हारून को 21 हजार रुपये एवं सृष्टि चौहान को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। इस अवसर ब्रह्मचारी महाराज ने छात्रों को नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित किया।

पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने छात्र- छात्राओं को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि आपने न सिर्फ अपने विद्यालय का बल्कि पूरे उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है। पुलिस अधीक्षक ने प्रधानाचार्य और अध्यापकों को इसका श्रेय देते हुए कहा कि अध्यापक ही बच्चों को तराशने का कार्य करते हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिव सहगल, एमसी त्रिवेदी, गंगाराम आडवाणी, विनोद अग्रवाल, अशोक शर्मा, दीप शर्मा, संजय शास्त्री, अशोक रस्तोगी, जयेन्द्र रमोला, मुकुल शर्मा, विनय उनियाल, मनोरजंन देवरानी, महेन्द्र खन्ना, करमवीर, मुधकर शर्मा, नागेन्द्र मिश्रा, सुदेश शर्मा, सतेन्द्र भटट आदि विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

मेयर ने छात्राओं को दिखाई ‘द केरल स्टोरी फिल्म

मेयर अनिता ममगाईं ने सामाजिक जन जागरण के तहत सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास की छात्राओं को ‘द केरल स्टोरी फिल्म का शो निशुल्क दिखाया। गुरुवार को ऋषिकेश मेयर सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं के साथ देहरादून रोड स्थित सिनेमाघर पहुंचीं। यहां उन्होंने ‘द केरल स्टोरी मूवी को सामूहिक रूप से देखा।

इस दौरान मेयर ने कहा कि युवतियों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस शो का आयोजन किया है। यह फिल्म हर युवती को देखनी चाहिए, ताकि वह जागरूक रहकर लव जिहाद जैसी घटनाओं से बच सके। कहा कि लड़कियां झूठे प्रेम के जाल में फंसकर अंधेरी दुनिया में पहुंच जाती हैं, जिससे उनकी जिंदगी नरक बन जाती है। उन्‍होंने कहा कि ‘द केरल स्टोरी एक फिल्म नहीं बल्कि महिलाओं को जागरूक करने का एक माध्यम है।

पूरे देश की लड़कियों को फिल्म देखने का आह्वान करते हुए कहा कि फिल्म देखकर समाज जागृत हुआ है। मौके पर थियेटर संचालक अशोक कुमार सहित रजनी गर्ग, यशोदा भारद्वाज आदि विद्यालय की शिक्षिकाएं मुख्य रूप से मौजूद रहीं।

नगरपालिका की बोर्ड बैठक में हुई विकास कार्यों को लेकर चर्चा

नगरपालिका मुनिकीरेती की बोर्ड की बैठक में नगर क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान जी-20 सम्मेलन को लेकर निर्माणाधीन कार्यों के शीघ्र पूरा करने के निर्देश अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने दिए। सुमन पार्क में श्रीदेव सुमन की मूर्ति स्थापित करने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिली। गुरुवार को पालिका सभागार में अध्यक्ष रोशन रतूड़ी की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई। इसमें सभासदों ने विकास कार्यों को लेकर मंथन किया।

ढालवाला में शिव दुर्गा मंदिर सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव को पास किया गया। डीएम को नगरपालिका की संपत्ति हस्तांतरण पत्र भेजने पर भी मुहर लगी। इसके अलावा नामांतरण से जुड़े मुद्दों पर भी बोर्ड में चर्चा हुई। अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि कुछ दिन बाद दुनिया के शक्तिशाली देशों के मेहमान मुनिकीरेती पहुंचेंगे। उनके स्वागत के लिए हर रूट को सजाया गया है। गंगाघाटों लेकर से जानकी सेतु को भी चकाचक किया जा रहा है।

बताया कि निर्माणाधीन कार्यों को हर हाल में अतिशीघ्र पूरा किया जाना है। इस बाबत पालिका व अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह, सभासद विनोद सकलानी, धर्म सिंह, सुषमा नेगी, सुभाष चौहान, दीपक थलवाल, बिन्नी चौहान, बेताल सिंह, रूपेश भट्ट, मनोज बिष्ट, दीपक कुमार, पिंकी तड़ियाल, कल्याण सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

बंदरों के आतंक से परेशान लोगों ने किया नगर आयुक्त का घेराव

ऋषिकेश। पॉश इलाके प्रगति विहार में जी का जंजाल बने उत्पाती बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए कॉलोनीवासियों ने नगर आयुक्त का घेराव किया। बताया कि बंदर घरों से सामान उठाकर ले जा रहे हैं। भगाने पर काटने के लिए आते हैं। चेताया कि मामले में जल्द प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई तो लोग निगम प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। गुरुवार को पार्षद राकेश सिंह मियां के नेतृत्व में प्रगति विहार की महिलाएं नगर निगम पहुंचीं।

यहां प्रगति विहार में पिछले काफी समय से आतंक का पर्याय बने बंदरों से छुटकारा दिलवाने के लिए नगर आयुक्त का घेराव कर उन्हें समस्या से अवगत कराया। आक्रोशित महिलाओं ने कहा कि प्रगति विहार और उसके आसपास के क्षेत्र की जनता बंदरों के आतंक से बहुत परेशान है। लेकिन, नगर निगम प्रशासन उत्पाती बंदरों को पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। बताया कि निगम क्षेत्र में बंदरों को पकड़ने के लिए पूर्व में बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ था।

अभी तक कार्रवाई नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। नगर निगम की उदासीनता जनता पर भारी पड़ रही है। बंदर लोगों पर हमला कर घरों से सामान उठाकर ले जा रहे हैं। क्षेत्र की कई महिलाओं को बंदर काट चुके हैं। इस स्थिति में नगर निगम प्रशासन ने बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की कार्रवाई नहीं की तो नगर निगम कार्यालय में तालाबंदी कर धरने पर बैठने के लिए बाध्य होंगे।

नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। मौके पर इंदिरा कुकरेती, चंद्रमा भट्ट, उषा भंडारी, शशि सेमवाल, प्रमिला थपलियाल, रीता कंडारी, बीना मियां, सुंदरी कैंतूरा, विजया, सविता, शानू, अर्चना, सीमा आदि मौजूद रहे।

सामान्य और दिव्यांग बच्चों ने दिखाया दमखम

जौलीग्रांट स्थित द होराइजन स्कूल स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तराखंड अभियान के तहत यूनिफाइड खेल कार्यक्रम आयोजित हुआ। विद्यालय प्रबंधक कैप्टन एके शर्मा और विशेष ओलंपिक भारत के एरिया निर्देशक डीबीपीएस रावत ने मशाल जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस दौरान सामान्य और दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाया। कार्यक्रम में प्रबंधक एके शर्मा ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों के खेल कौशल को विकसित करने में मदद करना है। समान क्षमता वाले बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा कौशल का परीक्षण कर प्रगति को मापती है।

प्रतियोगिता में सामान्य और दिव्यांग बच्चों के बीच फुटबाल और बोची खेल के साथ बैडमिंटन का भी मैच खेला गया। डीबीपीएस रावत ने प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया। मौके पर प्रधानाचार्य नम्रता शर्मा, शशि राणा, प्रोग्राम मैनेजर अंकुर अग्रवाल, विजय लक्ष्मी, हरेंद्र असवान, राजेंद्र प्रसाद पांडे, प्रीति चौहान, रिचा शर्मा, राज सिंह,मधु यादव, तरूणा नेगी, शिवांगी नेगी, सविता,मुक्ति, कल्पना, संदीप मेहता, विकास गुप्ता आदि मौजूद रहे।

वरिष्ठ नागरिकों हेतु वर्कप्लेस वेलनेस कार्यक्रम आयोजित किया

एम्स ऋषिकेश के आउटरीच सेल ने वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के सहयोग से ऋषिकेश शहर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए वर्कप्लेस वेलनेस कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें बताया गया कि अपनी दिनचर्या, खानपान, रहन-सहन में थोड़े से परिवर्तन करने से ही हम बीमारियों से बच सकते हैं। गुरुवार को ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह के मार्गदर्शन में एम्स ऋषिकेश की आउटरीच सेल ने वर्कप्लेस वेलनेस कार्यक्रम का आयोजन किया।

आउटरीच सेल के नोडल अधिकारी एवं वेलनेस एक्सपर्ट डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की थीम स्वस्थ शरीर से स्वस्थ मन की यात्रा हैं। यह आयोजन युवाओं, कम्युनिटी मेम्बर एवं विभिन्न संस्थानों के कर्मचारियों के लिए आयोजित किया जाता है। ऐसे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से स्वस्थ शरीर से स्वस्थ मन तक के बारे में जनसामान्य को जागरूक कर इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने की विधि व तौर-तरीकों से रूबरू कराना है।

डॉ. संतोष ने कहा कि भागदौड़ भरी जिंदगी में प्रत्येक व्यक्ति का सबसे बड़ा शत्रु उसका दूषित मन एवं खान-पान है। इसके कारण मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मोटापे के साथ ही मानसिक रोग जैसी बीमारियां मानव पर हावी होती जा रही हैं। बीमारी के बढ़ने और किसी भी व्यक्ति के बीमारी से ग्रसित होने से पहले ही बचाव के तौर तरीकों को अपनाना ही वेलनेस है। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ने कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में ऋषिकेश शहर के 50 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया।

कानून के प्रति जागरूक करेंगी पुलिस स्टेशन की दीवारें

स्वर्गाश्रम में लक्ष्मणझूला पुलिस स्टेशन की दीवारें अब लोगों को कानून के प्रति जागरूक करेंगी। यह दीवारें ऐपण चित्रकला के जरिए लोक परंपरा से भी सैलानियों को रूबरू कराएंगी। एसएसपी पौड़ी के निर्देश पर पुलिस स्टेशन की दीवारों पर चित्रकारी के साथ आवश्यक जानकारियां अंकित की हैं।

दरअसल, जी-20 शिखर सम्मेलन के तहत मुनिकीरेती से लेकर स्वर्गाश्रम क्षेत्र का कायाकल्प जारी है। कहीं, सड़कों और झूला पुलों को जगमग करने के लिए आधुनिक और आकर्षक लाइटें लगाई गई हैं, कहीं गंगाघाटों को निखारा जा रहा है। सड़कों का चकाचक किया जा रहा है। मेहमानों के हर रूट को चार-चांद लगाने में सरकार का हर महकमा जी-जान से जुटा नजर आ रहा है।

अब पौड़ी पुलिस ने भी मेहमानों के आगमन के मद्देनजर पुलिस स्टेशन की सूरत बदलने की कवायद शुरू कर दी है। ऐपण चित्रकला के जरिए प्रदेश की लोक परंपरा को दीवारों पर उकेरा जा रहा है। एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि स्वर्गाश्रम क्षेत्र में आध्यात्म और सैर-सपाटे के लिए आने वाले सैलानियों को सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए भी दीवारों पर आवश्यक जानकारियां अंकित की गई हैं।

पुलिस स्टेशन की दीवारों पर साइबर धोखाधड़ी से बचाव, महिला संबंधी अपराध, गौरा शक्ति एप और यातायात नियमों के जानकारी और अधिकारों के प्रति जागरूकता से जुड़ी जानकारियों को अंकित किया गया है।

जीएम ने किया योगनगरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, गंदगी देख हुए नाराज 

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने गुरुवार को योगनगरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इंतजामों का फीडबैक लेते हुए रेलवे ट्रैक पर फैली गंदगी देखकर जीएम भड़क गए। उन्होंने आरवीएनएल कार्यालय में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की प्रगति का भी हाल जाना। गुरुवार शाम करीब चार बजे स्टेशन पर निरीक्षण को पहुंचे जीएम शोभन चौधुरी के समक्ष कर्मचारियों के आवास की समस्या भी उठाई गई।

उन्हें पेयजल के भी मुकम्मल इंतजाम नहीं होने से अवगत कराया गया, इस पर उन्हें जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बताया कि रेलवे प्रशासन व्यवस्थाओं की बेहतरी के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में योगनगरी रेलवे स्टेशन का भी दौरा किया गया। स्टेशन और ट्रेनों से जुड़े इंतजामों को और ज्यादा बेहतर करने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों से सुझाव भी लिए।

रेलवे विकास निगम लिमिटेड कार्यालय में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग निर्माणाधीन रेल परियोजनाओं की मौजूदा स्थिति को जाना। निगम के अधिकारियों को रेलवे से हर संभव सहयोग उपलब्ध कराने को भरोसा भी दिलाया।

जीएम ने बताया कि फिलहाल ऋषिकेश स्टेशन तक कोई नई ट्रेन चलाने का इरादा नहीं है। ऐसा होता है, तो इसकी जानकारी ट्रेन के संचालन से पहले ही सार्वजनिक की जाएगी। मौके पर डीआरएम अभिनंदन, डिविजनल इंजीनियर सचिन कुमार, वाणिज्य अधिकारी सुधीर सिंह, आरवीएनएल के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत सिंह यादव, जीके परिहार आदि मौजूद रहे।

Share this story