पैलाग, तुमन थें मोदी जी ले राम-राम कैरा हां...पीएम मोदी का यह संदेश सीएम धामी ने लोगों तक पहुंचाया

गुरुवार को ऋषिकेश में हुई जनसभा में प्रधानमंत्री ने अपील की थी कि जब अपने गांव जाएं तो यह संदेश हर बुजुर्ग तक पहुंचा दें।
पैलाग, तुमन थें मोदी जी ले राम-राम कैरा हां...पीएम मोदी का यह संदेश सीएम धामी ने लोगों तक पहुंचाया
दून हॉराइज़न, खटीमा (उत्तराखंड) 

पैलाग, तुमन थें मोदी जी ले राम-राम कैरा हां...। (प्रणाम, आपको मोदी जी ने राम-राम कहा है।)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा समाप्त होने के पहले 24 घंटे में ही उनका यह संदेश लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने गांव पहुंच गए। मार्निंग वॉक में निकले सीएम धामी ने लोगों का हालचाल भी जाना।

गुरुवार को ऋषिकेश में हुई जनसभा में प्रधानमंत्री ने अपील की थी कि जब अपने गांव जाएं तो यह संदेश हर बुजुर्ग तक पहुंचा दें। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार सुबह अपने गांव नगरा तराई में थे। सीएम धामी हमेशा से ही अपने गांव में मॉर्निंग वॉक पर निकलते रहे हैं।

कभी लोहियाहेड रोड, कभी चौड़ापानी, कभी बीस बीघा, कभी काला पुल तो कभी झनकईया रोड पर उन्हें टहलते हुए देखा जाता रहा है। इसके अलावा दूसरे राज्य और देशों में भ्रमण के दौरान भी मॉर्निंग वॉक से धामी ने खूब सुर्खियां बटोरीं। लेकिन शुक्रवार को उन्होंने अपने गांव में एक तीर से दो निशाने साधे।

सुबह टहलने के साथ मोदी का संदेश भी लोगों तक पहुंचाया और पार्टी का प्रचार भी किया। उन्होंने लोगों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्र की बधाई दी है और देवी-देवताओं के समक्ष उनकी तरफ से भी माथा टेकने को कहा है।

ग्रामीणों को बताया कि प्रधानमंत्री ने संदेश भेजा है कि जब सभी उन्हें आशीर्वाद देंगे तो उनकी ऊर्जा बढ़ेगी। मां भारती की सेवा करने की ऊर्जा मिलेगी। सुबह करीब दो किमी से ज्यादा वॉक के दौरान उन्हें कोई भी राहगीर मिला या घर में बैठा बजुर्ग या महिला, सबको हाथ जोड़े और प्रधानमंत्री मोदी का संदेश दिया।

यहां तक कि उन्होंने बस और बाइक को रोककर भी लोगों को प्रणाम कर राम-राम कहा। जनता ने भी प्रधानमंत्री मोदी के प्रणाम को स्वीकार कर मुख्यमंत्री धामी को आशीर्वाद दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं।

Share this story