Uttarakhand Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 135 नए मामले, सर्वाधिक 72 मामले देहरादून से
कोरोना के नैनीताल के 25, रुद्रप्रयाग के 10, उत्तरकाशी के सात, चंपावत व पौड़ी में 4-4, पिथौरागढ़ व ऊधमसिंह नगर में 3-3, चमोली व टिहरी में 2-2, अल्मोड़ा, बागेश्वर, हरिद्वार में 1-1 मामले सामने आए है।
Wed, 26 Apr 2023

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 135 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 129 संक्रमित स्वस्थ हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को सामने आए मामलों में सर्वाधिक 72 मामले देहरादून के हैं।
इसके अलावा नैनीताल के 25, रुद्रप्रयाग के 10, उत्तरकाशी के सात, चंपावत व पौड़ी में 4-4, पिथौरागढ़ व ऊधमसिंह नगर में 3-3, चमोली व टिहरी में 2-2, अल्मोड़ा, बागेश्वर, हरिद्वार में 1-1 मामला शामिल है।