PM Kisan Samman Nidhi: ऐसे चेक करें पेमेंट का स्टेटस, 12वीं क़िस्त के लिए जरूर किया हो ये काम

केंद्र सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रूपये की राशि प्रदान की जाती है, जिससे वे खेती संबंधित आर्थिक समस्या से उभर पाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई को देश के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को इस योजना के अंतर्गत 11वीं क़िस्त का लाभ दिया था। अब सभी किसानों को 12वीं क़िस्त का इंतजार है.
इस दिन आएगी 12वीं क़िस्त
12वीं क़िस्त का लाभ लेने के लिए सभी किसानों को की केवाईसी करवाना जरूरी था। यदि लाभार्थियों ने 31 जुलाई से पहले ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो उन्हें 12वीं क़िस्त का लाभ नहीं मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 12वीं किस्त सितंबर माह के अंत तक किसानों के खाते में भेजी जा सकती है।
तीन चरणों में दिए जाते हैं 6000 रूपये
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत तीन अलग-अलग चरणों में किसानों के खाते में 6000 रूपये ट्रांसफर किए जाते हैं। इसके तहत हर 4 महीने बाद एक किस्त जारी की जाती है। हर किस्त में 2000 रूपये की राशि लाभार्थियों के अकाउंट में डाली जाती है।
ऐसे चेक करें क़िस्त का पैसा
– सबसे पहले आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद आधार या अकाउंट नंबर की मदद से अपने क़िस्त की जानकारी प्राप्त कर लें।
यदि आपको 12 क़िस्त के लिए सूचि में अपना नाम देखना है तो इसके लिए वेबसाइट पर जाने ले बाद
– इसके बाद फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करें।
– नए पेज खोलने पर लाभार्थी सूची ऑप्शन पर क्लिक करें।
– स्क्रीन पर दिख रहे फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरे और गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें।
– आपके सामने लाभार्थी सूची खुल जाएगी आप इसमें अपना नाम देख सकते हैं।
– यदि आपका नाम इस सूची में नहीं है तो आपको 12वीं क़िस्त का लाभ नहीं मिलेगा।