400 किलोमीटर की दौड़, लॉन्च से पहले लीक हुई इस SUV की पूरी डिटेल

स्कोडा ने अपनी एनुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस 2024 में एपिक (Epiq) नाम से एक नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV को पेश किया है। इसे अगले साल ग्लोबल मार्केट में लाया जाएगा। कंपनी ने इसकी कीमत €25,000 (लगभग 22.57 लाख रुपए) है। 
400 किलोमीटर की दौड़, लॉन्च से पहले लीक हुई इस SUV की पूरी डिटेल
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

इसमें यूरोप में बिकने वाली फॉक्सवैगन ID.2 और कपरा रावल की कई समानताएं दिखती हैं। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये 400Km से भी ज्यादा की ड्राइविंग रेंज देगी। इसका डिजाइन कुछ साल पहले शोकेस हुई स्कोडा विजन 7S कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है, जिसे टेक डेक फेस कहा गया है।

स्कोडा एपिक ईवी में यूनिक LED लाइटिंग एलिमेंट हैं, क्योंकि यह मॉडर्न सॉलिड स्टाइलिंग दर्शन से प्रभावित है। स्कोडा एपिक की लंबाई लगभग 4.1 मीटर है, जो ग्लोबल फैबिया के बराबर है। इसके ग्रिल के किनारे नए T-आकार के LED DRLs हैं और नीचे मैट्रिक्स LED टेक्नोलॉजी वाली हेडलाइट्स हैं।

बम्पर में बड़े पैमाने पर वर्टिकल स्लैट हैं, जो हमें जीप SUV की तरह नजर आते हैं। इसमें पीछे की ओर फ्लेयर्ड व्हील आर्च और T-आकार की LED टेललाइट्स दिए हैं।

स्कोडा एपिक का केबिन डुअल-टोन थीम के साथ आता है। मॉडल में टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 5.3-इंच वर्चुअल कॉकपिट और 13-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। स्कोडा का कहना है कि पूरे केबिन में वायरलेस चार्जिंग और 490 लीटर तक की बूट क्षमता सहित कई उपयोगी फीचर्स हैं।

सिंगल चार्ज करने पर ये SUV 400Km से ज्यादा की रेंज देती है। इसके चार्जिंग टाइम को लेकर अभी कोई डिटेल सामने नहीं आई है।

अगले कुछ सालों में स्कोडा अपनी ईवी रेंज को मजबूत करने के लिए 6 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश करेगी। 2026 के आखिर तक कम से कम 6 इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश करने की योजना बना रही है।

भारत के लिए एक सब-फोर-मीटर SUV मार्च के आसपास लॉन्च होगी। 2025 जबकि लोकल लेवल पर तैयार BEV भी डेवलप हो रही है। एपिक का डिजाइन स्कोडा जीरो-उत्सर्जन व्हीकल की भविष्य की रेंज को प्रभावित कर सकता है।

Share this story