Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

6 महीने से ग्राहकों के लिए तरसी ये कार, कंपनी के लिए बनी टेंशन

मारुति सियाज का दबदबा तेजी से खत्म हो रहा है। हर महीने इसकी सेल्स का ग्राफ गिरता जा रहा है। पिछले 6 महीने से इसकी सेल्स का ग्राफ बुरी तरह बिगड़ा हुआ है।
6 महीने से ग्राहकों के लिए तरसी ये कार, कंपनी के लिए बनी टेंशन 
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

लग्जरी सेडान कारों में कभी मारुति सियाज का एकतरफा दबदबा था। अब ये दबदबा तेजी से खत्म हो रहा है। हर महीने इसकी सेल्स का ग्राफ गिरता जा रहा है। पिछले 6 महीने से इसकी सेल्स का ग्राफ बुरी तरह बिगड़ा हुआ है।

ऐसे में अक्टूबर ने सियाज की हालत बिगाड़ दी। दरअसल, पिछले महीने इस कार की सिर्फ 695 यूनिट ही बिकीं। जबकि सितंबर में इसकी 1,491 यूनिट बिकी थीं। यानी महीनेभर में ही इसकी 796 यूनिट कम बिकीं। पिछले 6 महीने के दौरान अक्टूबर सियाज के लिए सबसे खराब महीने भी रहा।

सियाज की सालभर पहले यानी अक्टूबर 2022 में 1,884 यूनिट बिकी थीं। यानी इसे ईयरली बेसिस पर 1,189 यूनिट का नुकसान हुआ। सियाज कंपनी के लिए सबसे कम बिकने वाली कार बन चुकी है। बीते 6 महीने में इसकी औसतन 1,186 यूनिट बिकी हैं।

ये सेगमेंट में हुंडई वरना, होंडा सिटी, होंडा अमेज, स्कोडा स्लाविया से भी पिछड़ गई है। सियाज से नीचे इनविक्टो है, जो टोयोटा इनोवा की तर्ज पर लॉन्च की गई है। क्योंकि ये प्रीमियम और कंपनी की सबसे मंहगी कार है इस वजह से इसकी लिमिटेड यूनिट ही बिकीं। 

कंपनी ने सियाज को अपडेट किया

मारुति सुजुकी ने इसी साल फरवरी में अपनी इस लग्जरी सेडान सियाज को नए सेफ्टी अपडेट दिए हैं। साथ ही कंपनी ने इसमें 3 नए डुअल टोन कलर जोड़े हैं। डुअल टोन में ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मेटैलिक ऑप्यूलेंट रेड, ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मेटैलिक ग्रैंड्योर ग्रे और ब्लैक रूफ के साथ डिग्निटी ब्राउन कलर ऑप्शन मिलेंगे।

नए वैरिएंट को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.30 लाख रुपए है। वहीं, टॉप वैरिएंट के लिए 12.29 लाख रुपए खर्च करने होंगे।

सियाज की सेफ्टी दमदार हुई

मारुति ने सियाज में 20 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है। इसमें अब हिल-होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया है। यानी ये सभी वैरिएंट्स में मिलेगा।

कार में डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि इस सेडान में पैसेंजर पहले से ज्यादा सेफ रहेंगे।

इंजन में कोई बदलाव नहीं किया

सियाज के नए वैरिएंट के इंजन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें वही पुराना 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 103bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि इसका मैनुअल वर्जन 20.65km/l और ऑटोमेटिक वर्जन 20.04 km/l तक का माइलेज देता है।

Share this story