Kawasaki W175: इस सितंबर लॉन्च होगी नई रेट्रो बाइक, स्पोर्ट्स बाइक के बाद अब ये होगी पहली पसंद

नई रेट्रो लुक वाली बाइक में आपको फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर आधारित सिंगल सिलेंडर वाला 177 cc का इंजन मिल सकता है। यह इंजन बीएस 6 मानक का होगा जिसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।
Kawasaki W175: इस सितंबर लॉन्च होगी नई रेट्रो बाइक, स्पोर्ट्स बाइक के बाद अब ये होगी पहली पसंद

Kawasaki W175 : भारत के टू व्हीलर बाजार में कावासाकी (Kawasaki) अपनी नई रेट्रो लुक वाली बाइक कावासाकी डब्ल्यू 175 (Kawasaki W175) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लेकिन अभी तक इसकी घोषणा कंपनी की तरफ से नहीं कि गई है।

कंपनी Block Your Date नाम से एक इवेंट का आयोजन इसी महीने यानी सिंतबर 25 को कर रही है। माना जा रहा है कि कंपनी अपनी इस बाइक की लॉन्चिंग इसी इवेंट में करेगी। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कंपनी की ये बाइक सिर्फ एक स्टैंडर्ड वेरिएंट के साथ बाजार में आएगी।

वहीं इसे दो कलर ऑप्शन क्रमशः ईबोनी ब्लैक और स्पेशल रेड कलर के साथ बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी अपनी इस बाइक का प्रोडक्शन भारत मे ही कर रही है। कंपनी की तरफ से इस बाइक की लॉन्चिंग को लेकर कोई घोषणा नहीं कि गई है। लेकिन इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान रोड पर देखा गया है।

इसमें मिलेगा पॉवरफुल इंजन

कई रिपोर्ट्स की माने तो इस नई रेट्रो लुक वाली बाइक में आपको फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर आधारित सिंगल सिलेंडर वाला 177 cc का इंजन मिल सकता है। यह इंजन बीएस 6 मानक का होगा जिसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।

ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकता है। वहीं इसमें आपको सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी कंपनी देगी।

इसमें मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स

कंपनी की इस बाइक में राउंड शेप एलईडी हेडलाइट, राउंड शेप एलईडी टेल लाइट, टियर ड्रॉप डिजाइन वाले टर्न सिग्नल इंडिकेटर, फ्यूल टैंक पर थाई पैड, स्पोक व्हील, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ट्रिप मीटर के साथ ही ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

कंपनी अपनी बाइक कावासाकी डब्ल्यू 175 (Kawasaki W175) को ₹1.5 से ₹1.7 लाख की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।

Share this story

Around The Web