अब पेट्रोल से कट गया पीछा, ये Electric Scooty 5 रुपये के खर्च में चलेगा 120km रेंज, देखें

नई दिल्ली : देश में जिस तरह पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ी रहे हैं, ऐसे में कंपनियों के लॉन्च किए हिए इलेक्ट्रिक गाड़ियों भी तेजी से पॉपूलर हो रही है, वही कई कंपनियों से लेकर स्टार्टअप भी ईवी सेगमेंट ई-कार,बाइक और स्कूटर को लॉन्च करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, जिससे हर कोई अपने लिए इलेक्ट्रिक गाड़ी को खरीदना चाहता है।
इस कढ़ी में भोपाल की आई-स्कूटी कंपनी ने ई-स्कूटी लॉन्च की है। इस स्कूटी की खासियत यह है कि इसे फुल चार्ज करने में महज़ 5 रुपए का खर्च आएगा, जिसके बाद यह स्कूटी आपको 120 km तक की सैर करा सकेगी। तो चलिए यहां पर इस ईवी की खास बातें आप को बताते हैं।
दरअसल आप को बता दें कि ईवी को बढ़ावा देने के लिए हर महीनें में कोई ना कोई एक्सपो हो रहे हैं, जिससे लोगों के सामने कंपनियां अपने ईवी को पेश और लॉन्च कर रही है, वही हाल ही में कि ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो लगा हुआ है, जहां पर बहुत सी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल की शानदार रेंज पेश की है।
वही प्रोग्राम में भोपाल की एक स्टार्टअप कंपनी आई-स्कूटी भी शामिल है। आई-स्कूटी कंपनी ने खास फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटी को पेश किया है। आई-स्कूटी कंपनी के निदेशक आयुष अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने यह स्टार्टअप रियल स्टेट सेक्टर से ई-वाहन निर्माण करने के लिए शुरू किया है और अब वह ई-स्कूटी की डिजाइन और तकनीक तैयार करते हुए बड़ी-बड़ी कंपनियों के बीच मुकाबला करने को तैयार है।
आई-स्कूटी के फीचर्स
बता दें कि इस इस स्कूटी में आपको ई- वाहन वाले सभी स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। यह स्कूटी 250 किलोग्राम भार वहन करने में सक्षम है। इसके साथ ही इस स्कूटी में स्मार्ट थेफ्ट अलार्म भी दिया गया है।
आई-स्कूटी में बैटरी पैक
इस ई स्कूटी में लिथियम आयन बैट्री का उपयोग किया गया है, जो कि एक बार फुल चार्ज होने पर 120 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। इस स्कूटी में आपको 30 एएच की क्षमता वाली बैटरी मिलती है।
आई-स्कूटी की रेंज
रफ्तार की बात करें तो यह स्कूटी 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। यह स्कूटी कई कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। कंपनी ने इसके अलावा एक अन्य स्कूटी को भी लॉन्च की है। वही कंपनी का दावा है कि ये आई-स्कूटी एक बार फुल चार्ज करने पर 120 km दौड़ेगा।
आई-स्कूटी की कीमत
वहीं कीमत की बात करें तो, इस स्कूटी की कीमत 1 लाख 60 हजार रूपए रखी गई है।