Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

रॉयल एनफील्ड को असली टक्कर देती है Bajaj की Dominar, पावर और लुक्स में नहीं कोई दूसरा

बजाज डोमिनार (Bajaj Dominar) में अब रॉयल एनफील्ड वाला 349सीसी का इंजन का दिया जा सकता है। इस इंजन के जरिए 35 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलेगा। इसकी कीमत भी पहले क्यों कल थोड़ी बढ़ सकती है। 
Bajaj का छोटा हाथी Dominar देता है रॉयल एनफील्ड को असली टक्कर, जानें फीचर्स
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

Bajaj Dominar 350 : बजाज भारत ही नहीं बल्कि विश्व की बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनियों में से एक है। यह सपोर्ट सेगमेंट में भी काफी सक्रिय है और इसकी पल्सर भारतीय युवाओं के साथ-साथ अफ्रीका में भी तहलका मचा रही है।

जो लोग यह समझते हैं कि भारत सेगमेंट में बजाज के पास सिर्फ पल्सर ही है तो वह काफी हद तक गलत है। क्योंकि एक समय था जब बजाज 200 सीसी सेगमेंट में स्पोर्ट्स बाइक Bajaj Dominar को लांच किया था। हालांकि से ग्राहकों ने काफी खराब रिव्यू दिया जिसके बाद इसे बंद करना पड़ा।

लेकिन अब लोगों को यह बाइक काफी ज्यादा पसंद आ रही है और लोग इसे सेकंड हैंड मार्केट से भी खरीदने को तैयार है। बाइक की डिमांड को देखते हुए कंपनी से दोबारा से लांच करने का प्लान कर रही है।

अगर ऐसा होता है तो रॉयल एनफील्ड के टक्कर की एक और बाइक बाजार में मौजूद होगी। हालांकि बजाज इसे लॉन्च करेगी या नहीं इस पर कंपनी ने कोई भी बयान नहीं दिया है। लेकिन अंदर ही अंदर इसके प्री प्रोडक्शन का काम जारी है।

इसके डिजाइन में बदलाव कर नए फीचर्स के साथ इसे लॉन्च किया जा सकता है। पहले इसमें 200 सीसी का इंजन मिलता था। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 350 सीसी का कर दिया जाएगा।

मिलेगा रॉयल एनफील्ड का इंजन

बजाज डोमिनार (Bajaj Dominar) में अब रॉयल एनफील्ड वाला 349सीसी का इंजन का दिया जा सकता है। इस इंजन के जरिए 35 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलेगा। इसकी कीमत भी पहले क्यों कल थोड़ी बढ़ सकती है। आने वाली नई बजाज डोमिनार 250000 रुपए की कीमत पर लॉन्च होगी।

बात करें इसके फीचर्स की तो अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बताया गया है। पहले इसके डिजाइन को फाइनल किया जाएगा फिर कंपनी इसके फीचर्स के बारे में सोचेगी।

लेकिन समय के साथ देख तो इसमें कई आधुनिक फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें इंजन कट ऑफ सिस्टम के अलावा डिजिटल स्पीडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, नेवीगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर दी जा सकती है।

Share this story