सिर्फ 21 हजार में खरीदें 70 Km की माइलेज देने वाली ये बाइक, जानें इसकी खासियत

आपको करीब 70 हजार रुपये खर्च करने होंगे। लेकिन इसके पुराने मॉडल को आप इससे कम कीमत पर Olx वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
सिर्फ 21 हजार में खरीदें 70 Km की माइलेज देने वाली ये बाइक, जानें इसकी खासियत
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

Hero HF Deluxe : हीरो मोटोकॉर्प की बजट सेगमेंट बाइक एच एफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) को अपने आकर्षक लुक के लिए पसंद किया जाता है। इस बाइक में कंपनी शानदार इंजन के साथ ही जबरदस्त माइलेज उपलब्ध कराती है।

मार्केट से अगर आप इस बाइक को खरीदने जाएंगे। तो आपको करीब 70 हजार रुपये खर्च करने होंगे। लेकिन इसके पुराने मॉडल को आप इससे कम कीमत पर Olx वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

– 2008 मॉडल हीरो एच एफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) बाइक को Olx वेबसाइट पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। बेहतर कंडीशन में मौजूद यह बाइक अबतक 1,00,000 किलोमीटर तक चली है। इस बाइक की यहाँ पर कीमत 21,000 रुपये रखी गई है।

– 2012 मॉडल हीरो एच एफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) बाइक को Olx वेबसाइट पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। बेहतर कंडीशन में मौजूद यह बाइक अबतक 50,000 किलोमीटर तक चली है। इस बाइक की यहाँ पर कीमत 21,500 रुपये रखी गई है।

– 2015 मॉडल हीरो एच एफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) बाइक को Olx वेबसाइट पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। बेहतर कंडीशन में मौजूद यह बाइक अबतक 35,000 किलोमीटर तक चली है। इस बाइक की यहाँ पर कीमत 25,000 रुपये रखी गई है।

– 2017 मॉडल हीरो एच एफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) बाइक को Olx वेबसाइट पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। बेहतर कंडीशन में मौजूद यह बाइक अबतक 39,000 किलोमीटर तक चली है। इस बाइक की यहाँ पर कीमत 35,000 रुपये रखी गई है।

– 2016 मॉडल हीरो एच एफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) बाइक को Olx वेबसाइट पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। बेहतर कंडीशन में मौजूद यह बाइक अबतक 34,000 किलोमीटर तक चली है। इस बाइक की यहाँ पर कीमत 38,500 रुपये रखी गई है।

– 2019 मॉडल हीरो एच एफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) बाइक को Olx वेबसाइट पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। बेहतर कंडीशन में मौजूद यह बाइक अबतक 29,500 किलोमीटर तक चली है। इस बाइक की यहाँ पर कीमत 42,000 रुपये रखी गई है।

Share this story

Around The Web