सिर्फ 12,574 रूपए में घर ले आये चमचमाती हुई Citroen C3, जाने डिटेल्स

मार्केट में सिट्रोएन सी3 प्योरटेक 82 लाइव वेरिएंट जो कि कार बेस मॉडल है। इस बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 6,16,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 6,91,752 रुपये हो जाती है।
सिर्फ 12,574 रूपए में घर ले आये चमचमाती हुई Citroen C3, जाने डिटेल्स

नई दिल्ली, 04 सितम्बर , 2023 : हाल ही में भारतीय बाजार में आई एक विदेशी कंपनी सीट्रोन ग्राहकों के लिए गजब की कारें ला रही है। कंपनी का पोर्टफोलियों ज्यादा तो बड़ा नहीं है लेकिन जो गाड़ियां है वो भी मारुति, हुंडई, टाटा मोटर्स, महिन्द्रा को टक्कर दे रहे हैं।

जिसमें से कंपनी की सिट्रोएन सी3 (Citroen C3) एक है जो धड़ल्ले से सेल हो रही है। अगर आप सिट्रोएन सी3 (Citroen C3) खरीदने का प्लान कर रहे हैं। तो आपके लिए यहाँ पर बेहतर और आसान किस्तों बना फाइनेंस प्लान लाए है। जिससे आप सिर्फ 12,574 रुपए  मंथली ईएमआई में घर ला सकते हैं।

कंपनी ग्राहकों के सुविधा के लिए कई प्लान कर रही है, जिसमें से फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर रही है, ऐसे में जो ग्राहक कम कीमत में कार को खरीदने का प्लान कर पाए

कीमत

मार्केट में सिट्रोएन सी3 प्योरटेक 82 लाइव वेरिएंट जो कि कार बेस मॉडल है। इस बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 6,16,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 6,91,752 रुपये हो जाती है।

हालांकि ये कीमत को जानकर आप चौकिए मत क्योंकि कंपनी कई बैंक के साथ फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही है। वही आसान फाइनेंस प्लान को जानने से पहले आप यहां पर सिट्रोएन सी3 के इंजन और माइलेज के बारे में जान लें।

सिट्रोएन सी3 का इंजन और माइलेज

कंपनी ने सिट्रोएन सी3 में 1198cc का इंजन दिया है जो 5750 आरपीएम पर 80.46 बीएचपी की पावर और 3750 आरपीएम पर 115 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

सिट्रोए सी3 एक लीटर पेट्रोल पर 19.3 किलोमीटर की माइलेज का है जोकि कंपनी के द्धारा क्लेम किया गया है, वही इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Citroen C3: फाइनेंस प्लान

जैसे की पहले बताया है कि सिट्रोएन सी3 को खरीदने पर आसान प्लान मिल रहा है। जिससे 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी।

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, कंपनी के द्धारा टाइयप किए गए बैंक के लोन लेने पर आपको 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट Citroen C3 बेस मॉडल के लिए जमा करनी होगी।

इसके बाद में बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ इस कार के लिए 5,94,545 रुपये का लोन जारी कर सकता है। वही अगले 5 साल तक हर महीने 12,574 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

Share this story

Around The Web