इन 02 एसयूवी पर 1-2 नहीं पूरे 6.95 लाख की सीधी छूट, फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका

वोल्वो अपनी दमदार एसयूवी XC40 रिचार्ज और XC60 पर 6.95 लाख रुपये तक की भारी छूट दे रही है। जो ग्राहक इन दोनों में किसी एक को खरीदने का प्लान कर रहे थे, उनके लिए यह गोल्डन चांस है। आइए डिटेल जानते हैं।
इन 02 एसयूवी पर 1-2 नहीं पूरे 6.95 लाख की सीधी छूट, फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका   
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

वोल्वो इंडिया (Volvo India) अपने चुनिंदा मॉडलों पर भारी-भरकम छूट दे रही है, जो सीमित अवधि के लिए वैध है। ग्राहक अभी इसकी कारों पर 6.95 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। ब्रांड के 'फेस्टिव डिलाइट' ऑफर के एक हिस्से के रूप में XC60 और XC40 रिचार्ज पर कंपनी 6.95 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। आइए कंपनी के इस 'फेस्टिव डिलाइट' ऑफर की डिटेल जानते हैं।

वोल्वो XC60 पर 6.95 लाख का फ्लैट डिस्काउंट

कंपनी की वोल्वो XC60 (Volvo XC60) 6.95 लाख रुपये की फ्लैट कैश छूट के साथ उपलब्ध है। वोल्वो XC60 की कीमत 67.85 लाख से सीधे घटकर 60.90 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) पर पहुंच गई है।

XC40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक पर कितना ऑफर?

वहीं, दूसरी ओर कंपनी XC40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक एसयूवी पर 1.78 लाख का कैश डिस्काउंट और तीन साल की सर्विस और वारंटी का ऑफर दे रही है।

कंपनी ने इस साल लॉन्च की थी C40 रिचार्ज 

आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में वोल्वो ने C40 रिचार्ज पेश की थी, जो मूल रूप से XC40 रिचार्ज का कूप वैरिएंट है। इस मॉडल को कंपनी ने 61.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था, जिसके बाद वोल्वो ने इसकी कीमत में 1.70 लाख रुपये की बढ़ोतरी भी की थी।  

Share this story

Around The Web