हर किसी की चहेती Hero Splendor पर अब मिल रहा पूरे 30 हजार बचाने का मौका, जानें ऑफर
Hero Splendor Plus: हीरो मोटोकॉर्प की आपको हर सेगमेंट में बाइक्स देखने को मिल जाएगी। चाहें 100 सीसी हो यह 125 सीसी , कंपनी की इस सेगमेंट में एक से बढ़कर एक बाइक मौजूद हैं।
अगर बात 100 सीसी इंजन सेगमेंट की करें तो इस सेगमेंट में कंपनी की कई बाइक आती हैं। लेकिन इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा पॉपुलर हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) बाइक है। इस बाइक को कंपनी ने लगभग 80 हजार रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा है।
लेकिन पुरानी टू व्हीलर की खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट पर इसे इससे काफी कम कीमत पर बेचा जा रहा है। इस रिपोर्ट में आज आप इसके कुछ पुराने मॉडल के बारे में जानेंगे। जिन्हें BikeDekho वेबसाइट पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है।
– हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) बाइक के 2017 मॉडल की बिक्री BikeDekho वेबसाइट पर हो रही है। यह सेकंड ओनर बाइक है और अबतक 3,000 किलोमीटर तक चलाई गई है। दिल्ली में मौजूद इस बाइक को आप 30,000 रुपये में अपना बना सकते हैं।
– हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) बाइक के 2017 मॉडल की बिक्री BikeDekho वेबसाइट पर हो रही है। यह फर्स्ट ओनर बाइक है और अबतक 31,000 किलोमीटर तक चलाई गई है। दिल्ली में मौजूद इस बाइक को आप 40,000 रुपये में अपना बना सकते हैं।
– हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) बाइक के 2018 मॉडल की बिक्री BikeDekho वेबसाइट पर हो रही है। यह फर्स्ट ओनर बाइक है और अबतक 17,057 किलोमीटर तक चलाई गई है। दिल्ली में मौजूद इस बाइक को आप 45,000 रुपये में अपना बना सकते हैं।
– हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) बाइक के 2018 मॉडल की बिक्री BikeDekho वेबसाइट पर हो रही है। यह फर्स्ट ओनर बाइक है और अबतक 22,500 किलोमीटर तक चलाई गई है। दिल्ली में मौजूद इस बाइक को आप 45,000 रुपये में अपना बना सकते हैं।