लॉन्च हुआ Godavari eblu Feo Electric Scooter, कम कीमत में मिलेगी 110Km की रेंज

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का नाम ईब्लू फियो (Godavari eblu Feo) है। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग 15 अगस्त से शुरू कर दी थी।
लॉन्च हुआ Godavari eblu Feo Electric Scooter, कम कीमत में मिलेगी 110Km की रेंज

वहीं, इसकी डिलीवर 23 अगस्त से शुरू होगी। कंपनी ने इस ई-स्कूटर को सिंगल वैरिएंट में पेश किया है। इसकी एक्स-शोरूम 99,999 रुपए है। ये स्कूटर 2.52 kW की ली-ऑयन बैटरी से लैस है। जो 110 Nm का दबरदस्त टॉर्क पैदा करता है। कंपनी के दावे के मुताबिक, सिंगल चार्ज पर ये ई-स्कूटर 110Km की तगड़ी रेंज देगा। इसका सीधा मुकाबला ओला S1 एयर, S1 X, एथर जैसे मॉडल से होगा।

ईब्लू फियो ई-स्कूटर के फीचर्स

इसमें 7.4-इंच के कलर डिजिटल डिस्प्ले मिलता है। इसमें सर्विस अलर्ट, साइड स्टैंड सेंसर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नैविगेशन असिस्टेंट, इनकमिंग मैसेज अलर्ट, कॉल अलर्ट, मोड्स डिस्प्ले, रिवर्स इंडिकेटर, बैटरी SOC इंडिकेटर, थ्रॉटल फॉल्ट सेंसर, मोटर फॉल्ट सेंसर, बाटरी अलर्ट और हेलमेट इंडिकेटर जैसी सभी जरूरी अर्लट मिलते हैं।

इसमें नैविगेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। गैस सिलेंडर रखने के लिए इसमें एक बड़ा और चौड़ा फ्लोरबोर्ड है। इसमें एक कन्‍वीनिएंस बॉक्स भी मिलता है। स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए इसमें एक चार्जिंग पॉइंट भी मिल जाता है।

ईब्लू फियो ई-स्कूटर की बैटरी

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इकोनॉमी, नॉर्मल और पावर के तीन ड्राइविंग मोड मिलते हैं। इसकी टॉप स्पीड 60Km/h तक है। रिजनरेटिव ब्रेकिंग बैटरी पर दबाव को कम करती है। ड्राइविंग रेंज को भी बढ़ाती है। इस ई-स्कूटर का ग्राउंड क्लियरेंस 170mm है।

जिसके चलते इसे सभी तरह के रास्तों पर चलाया जा सकता है। साथ ही, इससे ऑफरोडिंग भी कर सकते हैं। स्कूटर में 2.52 किलोवाट की बैटरी दी है। इसमें 60 V की कैपेसिटी वाला होम चार्जर मिलता है, जो स्कूटर को 5.25 घंटे में फुल चार्ज कर देता है।

ईब्लू फियो ई-स्कूटर के कलर्स और वारंटी

इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और डुअल ट्यूब ट्विन शॉकर दिए गए हैं। कंपनी ने इसे सायन ब्लू, वाइन रेड, जेट ब्लैक, टेली ग्रे और ट्रैफिक वाइट जैसे 5 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। स्कूटर पर बेहतर कंट्रोल के लिए इसके दोनों सिरों पर CBS डिस्क ब्रेक मिलता है।

इसके फ्रंट में हाई-रेजोल्यूशन AHO LED हेडलैंप और LED टेल लैम्प मिलता है। इसके साइड स्टैंड में सेंसर दिया है। दोनों हिस्सों पर 12-इंट के ट्यूबलैस टायर्स मिलते हैं। स्कूटर पर कंपनी 3 साल और 30 हजार किमी की वारंटी ऑफर कर रही है।

Share this story