Doonhorizon

इस ई-स्कूटर को खरीदने का सुनहरा मौका, मिलेगा 27,000 रुपये का फायदा

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियां अपनी सेल को बढ़ाने के लिए कैश डिस्काउंट के साथ कई दूसरे शानदार ऑफर लेकर आ रही हैं। 
इस ई-स्कूटर को खरीदने का सुनहरा मौका, मिलेगा 27,000 रुपये का फायदा
📰 दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

देश की नंबर नंबर-1 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक जहां अपनी मॉडल पर 25,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। तो दूसरी कंपनियां भी इसी तरह के ऑफर्स दे रहे हैं। इस बीच हीरो मोटोकॉर्प ने अपने इलेक्ट्रिक मॉडल विडा V1 लाइनअप पर 27,000 रुपए का एडवांटेज पैकेज फ्री ऑफर कर रही है। इस पैकेज की वैलिडिटी 5 साल होगी। इस ऑफर का फायदा 31 मार्च तक मिलेगा।

विडा एडवांटेज पैकेज के बेनिफिट्स

1. एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी: दोनों बैटरी पर 5 साल या 60,000Km की वारंटी।

2. विडा फास्ट चार्जिंग नेटवर्क एक्सेस: फास्ट चार्जिंग के लिए ग्राहकों को 2,000+ चार्जिंग पॉइंट का एक्सेस।

3. विडा सर्विस वर्कशॉप: पैकेज में सभी विडा सर्विस सेंटर में फ्री सर्विस दी जाएगी।

4. 24×7 रोडसाइड असिस्टेंस: इमरजेंसी में देशभर में 24×7 रोडसाइड असिस्टेंस सुविधा।

5. अनलॉक 'My VIDA' ऐप: विडा एडवांटेज पैकेज लेने वालों को My VIDA ऐप पर सभी कनेक्टिविटी और सेफ्टी फीचर्स को अनलॉक किया जएगा।

विडा V1 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

विडा V1 प्रो वैरिएंट 165Km की IDC रेंज के साथ आता है। जबकि V1 प्लस की IDC रेंज 143Km है। स्कूटर को पोर्टेबल चार्जर का इस्तेमाल करके चार्ज किया जा सकता है। इसे कंपनी स्कूटर के साथ देती है। कंपनी ने शहर के अंदर फास्ट चार्जर भी लगाए हैं। इसमें पोर्टेबल बैटरी पैक मिलते हैं जिसके चलते इसे निकालकर घर के अंदर आसानी से चार्ज कर सकते हैं।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करें तो विडा V1 प्रो 3.2 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। जबकि V1 प्लस वैरिएंट 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 3.4 सेकेंड का समय लेता है। इन दोनों की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है।

अब बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें क्रूज कंट्रोल, राइडिंग मोड्स, कीलेस कंट्रोल, SOS अलर्ट, फॉलो-मी होम हैडलैंप्स, फाइंड-मी लाइट्स, LED लाइटिंग जैसे कई फीचर्स दिए हैं। इसमें 7-इंच की TFT स्क्रीन है जो कई स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स के साथ आती है। इसमें रिवर्स असिस्ट, टू-वे थ्रॉटल और क्विक ओवरटेक के लिए बूस्ट मोड दिया है। इसमें OTA अपडेट भी मिलता है।

Share this story