4 सितंबर को लॉन्च होगी Honda Elevate, 25 हजार के टोकन अमाउंट के साथ किया जा सकता है इसे बुक

होंडा अपनी पहली ऑल न्यू SUV एलिवेट (Honda Elevate) 4 सितंबर को लॉन्च करने वाली है। लॉन्चिंग से पहले ये SUV डीलर्स के पास पहुंचने लगी है। डीलर्स यार्ड से इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
4 सितंबर को लॉन्च होगी Honda Elevate, 25 हजार के टोकन अमाउंट के साथ किया जा सकता है इसे बुक

इस SUV को राजस्थान के तापुकारा प्लांट में तैयार किया जा रहा है। यहां से इसे ग्लोबल एक्सपोर्ट भी किया जाएगा। कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। इसे 25 हजार रुपए के टोकन अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि इसका वेटिंग पीरियड 4 महीने तक पहुंच सकता है।

एलिवेट को कुल 4 वैरिएंट में पेश किया है। इसमें SV, V, VX और ZX शामिल हैं। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंट विटारा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, वोक्सवैगन ताइगुन, स्कोडा कुशाक और अपकमिंग सिट्रोन C3 एयरक्रॉस से होगा।

होंडा एलिवेट माइलेज और वैरिएंट के हिसाब से फीचर्स

माना जा रहा है कि एलिवेट का माइलेज करीब 17 से 18 किमी/लीटर होगा। इसके बेस वैरिएंट यानी SV ट्रिम में स्टैंडर्ड तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग, 16-इंच स्टील व्हील, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स, पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग सिस्टम, बेज फैब्रिक अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स मिलेंगे। रेंज को आगे बढ़ाते हुए होंडा एलिवेट V ट्रिम SV की तुलना में ज्यादा प्रीमियम फीचर्स से लैस होगा।

इसमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इन-कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, चार-स्पीकर ऑडियो, एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, रिवर्स पार्किंग कैमरा शामिल हैं। V वैरिएंट से ग्राहकों को CVT ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा।

होंडा एलिवेट VX ट्रिम में V ट्रिम की तुलना में 6-स्पीकर, 7-इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस चार्जिंग सुविधा, LED फॉग लाइट, सिंगल-पैन सनरूफ, 17-इंच एलॉय व्हील, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल, ORVMs और लेन वॉच कैमरा फीचर्स शामिल हैं। ZX वैरिएंट को डुअल-टोन एक्सटीरियर शेड्स के साथ बेचा जाएगा।

टॉप-एंड ZX में 10.25-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्राउन लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटो-डिमिंग और डे/नाइट IRVM, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड फिनिश, ADAS-बेस्ड ड्राइवर-असिस्टिव, 8-स्पीकर, छह एयरबैग और सेफ्टी टेक्नोलॉजी के होंडा सेंसिंग सूट से लैस होगा।

एलिवेट को कुल 10 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इसमें 7 सिंगल और 3 डुअल-टोन कलर शामिल होंगे। इन कलर्स में गोल्डन ब्राउन, ओब्सीडियन ब्लू, लूनर सिल्वर और मेटेरॉइड ग्रे सिंगल-टोन रहेंगे। जबकि, रेडियंट रेड, फीनिक्स ऑरेंज (ZX के लिए) और प्लैटिनम व्हाइट मोनोटोन डुअल कलर ऑप्शन हैं। इन सभी की रूफ ब्लैक ही होगी।

होंडा एलिवेट का इंजन और कीमतें

एलिवेट में 1.5-लीटर चार-सिलेंडर VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121 PS का पावर और 145 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या CVT ऑटोमैटिक यूनिट से जोड़ा गया है। एलिवेट की कीमतें ज्यादा हो सकती हैं, क्योंकि इसे कंपनी ने 5th जनरेशन सिटी के आर्किटेक्चर पर तैयार किया है। इसके एंट्री-लेवल वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत करीब 11 लाख रुपए हो सकती है। वहीं, टॉप-स्पेक ट्रिम की कीमत करीब 18 लाख होगी।

Share this story

Around The Web