Kia ला रही 600km से ज्यादा रेंज वाली ये सस्ती ईवी, जानिये कीमत के साथ साथ इसके संभावित फीचर्स

नई दिल्ली, 04 सितम्बर , 2023 : देश और दुनिया के बाजारों में इलेक्ट्रिक वीइकल को तेजी से अपनाया जा रहा है, जिससे कंपनियां अपने रिसर्च और डेवलपमेंट को काफी तेजी से आगे बढ़ा रही है।
इस कड़ी में साउथ कोरियाई कंपनी किआ मोटर्स भी पीछे नहीं है, कंपनी अपने कई ईवी मोटर शो ऑटो एक्सपो पेश करती रहती है। हाल ही में कंपनी ने एक मोटर शो में Kia EV5 को पेश किया है। जिसके कुछ ऐसी हैरान करने वाली डीटेल्स सामने आई है।
कई ऐसी कंपनी हैं जो ग्लोबल स्तर पर काम करती है, जिसमें से किआ मोटर्स भी कंपनी अपने पोर्टफोलियों को इलेक्ट्रेफाई करती नजर आ रही है। कंपनी ने अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी किआ ईवी5 को लॉन्च से पहले चीन में चेंगदू मोटर शो में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा उठा दिया है।
जिसमें रेंज को लेकर बड़ा दावा किया गया है, जिससे फुल चार्ज करने पर ये 600km से ज्यादा की रेंज दे सकती है। वही इलेक्ट्रिक कार लाइनअप में यह EV6 और EV9 के बाद शामिल होने वाली तीसरी कार है।
वही किआ ईवी 5 कॉन्सेप्ट के समान है जिसे मार्च 2023 में पेश किया गया था। हालांकि, प्रोडक्शन मॉडल में कुछ बदलाव देखे गए है। जिसमें विंग मिरर और कॉन्सेप्ट में प्रदर्शित की तुलना में अलॉय व्हील के छोटे सेट के साथ आएगी।
किआ ईवी5 में बैटरी पैक और रेंज
किआ मोटर्स की EV5 की कोई तकनीकी जानकारी धीरे -धीरे आ रही है, जिससे MIIT फाइलिंग से पहले पता चला है कि इसमें सिंगल रियर-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी जो 218hp और 310Nm का टॉर्क पैदा करेगी।
कंपनी EV5 प्रमाणिक रेंज के साथ BYD की LFP (लिथियम-आयन फॉस्फेट) ब्लेड बैटरी लगाएगी, तो वही एक हाइयर मॉडल 82 kWh NMC (निकल मैंगनीज कोबाल्ट) बैटरी का उपयोग करेगा, जिसकी रेंज 600 किलोमीटर से ज्यादा होगी।
Kia EV5 की लॉन्चिंग और मुकाबला
किआ ईवी5 की सबसे पहले चीनी बाजार में लॉन्च करेगी। इसके बाद में कंपनी ग्लोबल मार्केट में अलग अलग देशों लाएगी, एक बार लॉन्च होने के बाद किआ ईवी5 का सीधा मुकाबला, फॉक्सवैगन ID.4 और स्कोडा Enyaq iV से है।