मर्सिडीज को टक्कर देने वाली Kia इन कारणों की वजह से हुई थी इतनी फेमस

Kia Cars: हुंडई के साथ पार्टनरशिप करके किया मोटर्स ने भारत में एंट्री ली थी। यही कारण है की किया को काफी अच्छी शुरुआत मिली।
भारत में इसके कई बेहतरीन लुक वाले कार मिलती हैं। इसमें एसयूवी और 7 सीटर एमपीवी शामिल है। अगर आपको मारुति या फिर टाटा से अलग कुछ देखना है तो किया कि कार काफी बेहतरीन होती है।
इसमें आपको पावर के साथ-साथ अच्छी माइलेज और कम कीमत का विकल्प मिलेगा। आज इस लिस्ट में किया की चार कारें शामिल है जो आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस देती हैं।
Kia Sonet
किया की सबसे सस्ती कर किया सोनेट है। इसकी कीमत 7.5 लाख रुपए से शुरू होती है। इसकी कीमत में आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स ऑफर किए जाते हैं। यहां तक की इसमें सनरूफ भी दिया गया है। इसमें लगा इंजन अच्छा परफॉर्म करता है और इससे आपको 20 से 21 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता है।
Kia Carens
किया की दूसरी कार सेवन सीटर एमपीवी किया कैरेंस है। यह एक जबरदस्त फैमिली कार है और उसका सीधा टक्कर मारुति अर्टिगा से होता है। इसकी कीमत 10.5 लाख रुपए से शुरू होती है और यह 18 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे देती है।
इसका सीएनजी विकल्प भी भारत में मौजूद है और आप चाहे तो इसे अपनी फैमिली के लिए खरीद सकते हैं। रोड पर इसका प्रसेंस आपको लग्जरियस फील दे सकता है।
Kia Seltos
क्या की तीसरी कार दमदार एसयूवी और क्रेता राइवल सेल्टोस है। किया सेल्टोस की कीमत 11 लाख रुपए से शुरू होती है और यह 17 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे देती है। इसका नया फेसलिफ्ट मॉडल कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है जो आपके राइट कोड भी मजेदार बना देगा। आप चाहे तो इसे खरीद सकते हैं।
Kia EV 6
भारत में किया की सबसे महंगी कार इलेक्ट्रिक वेरिएंट में आती है। Kia EV 6 के नाम से लांच हुई यह कार फ्यूचरिस्टिक लुक के साथ आती है और यह सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर तक का रेंज देती है। इसकी कीमत टोयोटा फॉर्च्यूनर से भी ज्यादा है और यह तकरीबन 60 लाख रुपए के करीब मिलती है। अगर आप इसे लेते हैं तो इसकी परफॉर्मेंस मर्सिडीज़ और बीएमडब्ल्यू लेवल की है।