महिंद्रा की इस कार पर मिल रही 3.50 लाख की छूट, ऐसा ऑफर पहली बार आया सामने
महिंद्रा अपनी दमदार इलेक्ट्रिक कार XUV400 पर नवंबर 2023 में तगड़ा ऑफर दे रही है। जी हां, क्योंकि कंपनी इस ईवी पर अभी 3 लाख रुपये से ज्यादा की छूट दे रही है। इस महीने XUV400 खरीदने वालों के ₹3.50 लाख रुपये तक बच सकते हैं।
अगर आप कोई बेहतरीन रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस ईवी के लिए विचार कर सकते हैं और अपने लाखों रुपये बचा सकते हैं। बता दें कि कॉम्पैक्ट एसयूवी महिंद्रा XUV400 की कीमत बगैर ऑफर ₹15.99 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और ₹19.19 लाख तक जाती है। यह 4 वैरिएंट में उपलब्ध है। आइए इस डिस्काउंट ऑफर की डिटेल्स जानते हैं।
ऑफर में क्या मिल रहा?
दीवाली नजदीक है और महिंद्रा की ओर से दी जाने वाली त्योहारी सीजन की सारी छूट अब पूरी तरह से लागू हो गई है। आप इस दिवाली पर महिंद्रा के XUV400 ईवी मॉडल को घर ले जा सकते हैं और 3.5 लाख रुपये तक बचा सकते हैं। इसमें स्पेशल एक्सचेंज ऑफर, लोएस्ट ईएमआई ऑफर और फ्री इंश्योरेंस ऑफर शामिल है।
किस वैरिएंट पर कितना डिस्काउंट?
महिंद्रा की एकमात्र ऑल-इलेक्ट्रिक XUV400 SUV के टॉप-वैरिएंट EL पर 3.50 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। वहीं, ESC के साथ EL वैरिएंट पर 3 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। वहीं, बेस-वैरिएंट EC ट्रिम पर 1.5 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।
किसकी रेंज कितनी है?
टॉप EL वैरिएंट में बिग साइज 39.4kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसकी रेंज 456KM है। वहीं, EC वैरिएंट में 34.5kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसकी रेंज 375km की है। महिंद्रा XUV400 के दोनों वैरिएंट 150hp की पावर जेनरेट करने वाले इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आते हैं