भारत में महिंद्रा के SUVs की जबरदस्त बढ़ी डिमांड, कई हफ्तों तक नहीं मिल रही कार

जी हां, क्योंकि आज हम यहां पर आपको महिंद्रा की मोस्ट डिमांडिंग एसयूवी पर चल रहे वेटिंग पीरियड के बारे में बताने जा रहे हैं।
भारत में महिंद्रा के SUVs की जबरदस्त बढ़ी डिमांड, कई हफ्तों तक नहीं मिल रही कार 

महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई एसयूवी मार्केट में धूम मचा रही हैं। स्कॉर्पियो-N, XUV700 और थार RW को ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इनकी डिमांड ऐसी है कि कंपनी कार की तुरंत डिलीवरी तक नहीं कर पा रही है।

महिंद्रा ने स्कॉर्पियो-N, XUV700 और थार जैसे मॉडलों के प्रत्येक वैरिएंट का उत्पादन बढ़ा दिया, लेकिन अभी भी ग्राहकों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। हाई डिमांड के चलते चुनिंदा वैरिएंट्स के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, इसलिए अगर आप महिंद्रा की कोई भी एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है।

जी हां, क्योंकि आज हम यहां पर आपको महिंद्रा की मोस्ट डिमांडिंग एसयूवी पर चल रहे वेटिंग पीरियड के बारे में बताने जा रहे हैं।

महिंद्रा स्कॉर्पियो का वेटिंग पीरियड

बेस महिंद्रा स्कॉर्पियो N Z2 वैरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस डीजल इंजन के लिए 30 सप्ताह तक का इंतजार करना पड़ेगा। दूसरी ओर Z4 में पेट्रोल मैनुअल ट्रिम के लिए 45 सप्ताह तक का समय है। ऑर्डर को आगे बढ़ाते हुए स्कॉर्पियो-N Z6 वैरिएंट डीजल मैनुअल ट्रिम के लिए 40 सप्ताह तक का वेटिंग है।

हाई-स्पेक महिंद्रा स्कॉर्पियो-N Z8 में डीजल MT के लिए 50 सप्ताह तक का वेटिंग है। Z4 को छोड़कर प्रत्येक वैरिएंट में सभी डीजल/MT कॉम्बो का वेटिंग सबसे अधिक है। रेंज-टॉपिंग Z8L के लिए 50 सप्ताह तक का वेटिंग है, जबकि ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल) वाले वैरिएंट के लिए यह 40 सप्ताह तक है।

महिंद्रा XUV700 का वेटिंग पीरियड

महिंद्रा XUV700 के एंट्री-लेवल MX, AX3 और AX5 ट्रिम्स के लिए 40 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड है और ये सभी पेट्रोल ऑप्शनल या डीजल ऑप्शनल ट्रिम्स के लिए हैं। XUV700 AX7 के लिए 20 से 22 सप्ताह का वेटिंग पीरियड है, जबकि AX7L वैरिएंट खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को 28 से 30 सप्ताह तक इंतजार करना होगा।

महिंद्रा थार का वेटिंग पीरियड

4WD कॉन्फ़िगरेशन के साथ महिंद्रा थार कन्वर्टिबल टॉप वैरिएंट 20 से 24 सप्ताह के वेटिंग पीरियड के साथ आती है। हार्ड टॉप डीजल 4WD और हार्ड टॉप पेट्रोल 4WD के लिए क्रमशः 24 सप्ताह और 20 सप्ताह तक का वेटिंग है।

महिंद्रा थार RWD के हार्ड टॉप डीजल वैरिएंट की अवधि 65 से 70 सप्ताह के बीच है, जो कि उन सभी में सबसे अधिक है। हालांकि, हार्ड टॉप पेट्रोल वैरिएंट का वेटिंग पीरियड केवल 16 से 20 सप्ताह है।

Share this story

Icon News Hub