5 Door Mahindra Thar 2024 : इन दमदार अपडेट के साथ लांच होगी 5 डोर न्यू थार, मारुति जिम्नी और फोर्स गुरखा की बजेगी बैंड

कंपनी थार को पहले से ज्यादा दमदार बिल्ड क्वालिटी और पावरफुल इंजन में तैयार कर रही है। जिससे मार्केट में मौजूद पहले से मारुति जिम्नी समेत फोर्स गुरखा जैसे मॉडल की खैर नहीं होगी।
5 Door Mahindra Thar 2024 : इन दमदार अपडेट के साथ लांच होगी 5 डोर न्यू थार, मारुति जिम्नी और फोर्स गुरखा की बजेगी बैंड 

नई दिल्ली, 17 सितम्बर, 2023 : देश के कार मार्केट में जब भी आफ रोडिंग एसयूवी की बात आती है तो मारुति जिम्नी और महिन्द्रा थार का ख्याल आता है। इन दोनों गाड़ियों में आगे निकलने की होड़ सी मची हुई है। महिन्द्रा कंपनी अपने महिन्द्रा थार को 5 डोर अपग्रेड करने जा रही है। जिसके हाल ही में कई टेस्टिंग के स्पाई इमेज और डिटेल सामने आ गई है।

कंपनी थार को पहले से ज्यादा दमदार बिल्ड क्वालिटी और पावरफुल इंजन में तैयार कर रही है। जिससे मार्केट में मौजूद पहले से मारुति जिम्नी समेत फोर्स गुरखा जैसे मॉडल की खैर नहीं होगी।

5-डोर थार का ऐसा होगा एक्सटीरियर

रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि  5-डोर मॉडल के एक्सटीरियर में नई ग्रिल स्टाइल और नई LED हेडलाइट्स मिल सकता हैं। हालांकि रियर दोनों मॉडल का एक समान रहने की संभावना है, लेकिन बम्पर पर हल्के अपडेट देखने को मिल सकते हैं। महिंद्रा नए एलॉय व्हील भी पेश करेगी। ये पक्की बात है।

इन अपडेट में आ रही 5 डोर थार

वही नए थार के जो नए शॉट्स सामने आए हैं, जिसे देखने के बाद में पता चलता है कि इसमें नया स्टीयरिंग व्हील, ए-पिलर पर ग्रैब हैंडल, हाइट एडजेस्टेबल सीटबेल्ट, नया फ्रंट आर्म रेस्ट, गियर लीवर के पीछे कपहोल्डर, नए बटन के साथ बड़ा टचस्क्रीन पैनल और USB-C चार्जिंग पोर्ट जैसी खासियतें होगी।

नई थार पहले के मॉडल की तुलना में ज्यादा प्रीमियम होगी। इसके साथ ही इसमें ज्यादा फीचर्स भी मिलेंगे। वही 5-डोर मॉडल में की सेकेंड रो में 3 एडल्ट पैसेंजर आसानी से बैठ पाएंगे। इसमें ज्यादा बड़ा बूट स्पेस भी मिलेगा।

5-डोर थार में ऐसा होगा इंजन

दरअसल 5-डोर थार के इंजन को लेकर किसी तरह के बदलाव नही करने वाली है। पहले जैसान 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। महिंद्रा 4×4 और 4×2 दोनों ऑप्शन मिलते रहेंगे। क्योंकि ये पॉवरफुल इंजन है।

Share this story

Around The Web