सिर्फ 21 हजार में Hero Karizma XMR को बनाएं अपनी, जानें डिटेल

इतना ही नहीं इन शानदार ऑफर का मार्केट में लोगों को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। अगर आपके पास बाइक नहीं और खरीदने की प्लानिंग में गे हैं तो फिर टेंशन कतई ना लें। 
सिर्फ 21 हजार में Hero Karizma XMR को बनाएं अपनी, जानें डिटेल
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

भारत में अब फेस्टिव सीजन चल रहा है, जिसकी वजह से बाजारों में ग्राहकों की खूब चहल-पहल देखने को मिल रही है। ऑटो कंपनियां भी अब ग्राहकों को लुभाकर बिक्री का पहिया बढ़ाने के लिए अपने वाहनों पर तरह-तरह के ऑफर पेश कर रही हैं।

इतना ही नहीं इन शानदार ऑफर का मार्केट में लोगों को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। अगर आपके पास बाइक नहीं और खरीदने की प्लानिंग में गे हैं तो फिर टेंशन कतई ना लें। आप बहुत सस्ते में बाइक की खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं जो किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं है।

देश की बड़ी ऑटो कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ग्राहकों के लिए शानादर ऑफर लेकर आई है जो हर किसी का दिल जीत रही है। इसे बाइक पर अब शानदार ऑफर चल रहा है, जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है। आपने तनिक भी मौका हाथ से निकाला तो फिर अफसोस करना होगा। बाइक का नाम हीरो करिज्मा एक्सएमआर है।

हीरो करिज्मा एक्सएमआर जीत रही लोगों का दिल

देश की बड़ी ऑटो कंपनियों में गिने जाने वाली हीरो करिज्मा एक्सएमआर इन दिनों लोगों के दिलों की रानी बनी हुई है। कंपनी की ओर से इस बाइक की खरीदारी करने के लिए फाइनेंस प्लान दिया जा रहा है, जिसे कम रुपये जमा कर ही खरीदकर घर ला सकते हैं।

बाइक की शुरुआती कीमत 1,79,900 रुपये है, जो ऑन रोड होने पर 2,06,007 रुपये तक जाती है। आप इस बाइक को कैश पेमेंट के जरिए खरीदने का ख्वाब पूरा कर सकेत हैं। अगर आपके पास बजट नहीं बन रहा तो टेंशन ना लें। आप फाइनेंस प्लान की खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं जो किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं है।

कुल 21 हजार जमा कर लाएं घर

हीरो की करिज्मा एक्सएमआर बाइक को आप फाइनेंस प्लान के जरिए मात्र 21 हजार रुपये जमा कर घर ला सकते हैं, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह हैं। आपने खरीदारी करने का ऑफर हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा।

बैंक की ओर से बाइक खरीदने के लिए 1,85007 रुपये का लोन जारी किया जा राह है। इस लोन पर बैंक आप से 6 फीसदी ब्याज लेगा। लोन पक्का होने के बाद आपको बाइक के लिए 21 हजार रुपये डाउन पेमेंट के तौर पर जमा करने होंगे। इसके बाद फिर आपको हर महीना 5,628 रुपये मंथली की ईएमआई जमा करने की जरूरत होगी।

Share this story