Maruti Celerio VXI CNG: 200 रुपए में 100 KM, मारुति की सबसे किफायती कार

Maruti Celerio VXI CNG: यदि आप भी वर्ष 2024 में एक ऐसी हैचबैक गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं जिससे काफी बढ़िया माइलेज मिल जाए।
Maruti Celerio VXI CNG: 200 रुपए में 100 KM, मारुति की सबसे किफायती कार
📰 दून हॉराइज़न, नई दिल्ली 

तो ऐसे में आपको एक नजर Maruti Celerio गाड़ी के VXI CNG वेरिएंट पर नजर डाल लेनी चाहिए। इस गाड़ी से आपको काफी बेहतरीन माइलेज तो देखने के लिए मिलता ही है। साथ ही इसमें आने वाला 998 cc का इंजन काफी तगड़ी परफॉर्मेंस देता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें इससे आपको 34.43 Km/Kg का काफी बढ़िया माइलेज मिल जाता है और यह गाड़ी मात्र 200 रुपए के फ्यूल डलवाने पर 100 KM की रेंज देने में सक्षम है। आईए जानते हैं इस गाड़ी में आने वाले सभी फीचर्स तथा इसकी कीमत।

Maruti Celerio गाड़ी के VXI CNG वेरिएंट में आने वाले सभी फीचर्स

अगर हम Maruti Celerio गाड़ी के VXI CNG वेरिएंट में आने वाले फीचर्स की बात करने तो इसमें आपको सबसे पहले 998 cc का 3 सिलेंडर वाला दमदार CNG देखने के लिए मिल जाता है जो 82.1 NM का अधिकतम टॉर्क तथा 55.92 bhp की अधिकतम पावर पैदा करता है। यह एक 5 सीटर वाली हैचबैक गाड़ी है जो मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।

बात करें इस हैचबैक गाड़ी से मिलने वाले माइलेज की तो इससे आपको आसानी से 34.43 Km/Kg का ARAI क्लेम्ड माइलेज देखने के लिए मिल जाता है। इसी के साथ आपको इससे 32 Km/Kg का सिटी माइलेज भी देखने के लिए मिलता है। इस गाड़ी में इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी के अनुसार आप अधिकतम एक बार में 60 लीटर तक CNG भरवा सकते हैं।

Maruti Celerio गाड़ी के VXI CNG वेरिएंट की कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दे Maruti Celerio गाड़ी के VXI CNG वेरिएंट की भारतीय बाजार में मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 6.74 लाख़ रुपए है। वही इस गाड़ी को खरीदते समय आपको RTO चार्जेस 47,975 रुपए तो वही इंश्योरेंस के 32,968 रुपए देने होते हैं। इसके पश्चात इस गाड़ी की ऑन रोड कीमत कीमत तकरीबन 7,59,928 रुपए पड़ती है।

Share this story