Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

मारुति सुजुकी की इस कार ने तोड़ी बिक्री की सभी रिकॉर्ड्स, तीन महीने से सर पर सज रहा नंबर 1 का ताज

 न्यू जेनरेशन वाली मारुति स्विफ्ट पिछले 3 महीने से लगातार टॉपर बनी हुई है। इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है। इसका माइलेज 26km/l है। 
मारुति सुजुकी की इस कार ने तोड़ी बिक्री की सभी रिकॉर्ड्स, तीन महीने से सर पर सज रहा नंबर 1 का ताज

मारुति सुजुकी की स्विफ्ट कार ने कंपनी की कमान अपने हाथ ले ली है। ये कार लगातार 3 महीने से बिक्री लिस्ट में नंबर-1 पर बनी हुई है। कभी नंबर-1 पोजिशन हासिल करने वाली वैगनार, बलेनो, अर्टिगा भी इससे कोसों दूर हैं।

न्यू जेनरेशन वाली मारुति स्विफ्ट पिछले 3 महीने से लगातार टॉपर बनी हुई है। इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है। इसका माइलेज 26km/l है। यही वजह है कि मार्केट में इस बजट कार की तगड़ी डिमांड है।

आइए इसकी पिछले 6 महीने की बिक्री रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

मारुति स्विफ्ट की पिछले 6 महीने की बिक्री रिपोर्ट

महीना बिक्री संख्या
फरवरी 2024 13,165
मार्च 2024 15,728
अप्रैल 2024 4,094
मई 2024 19,393
जून 2024 16,422
जुलाई 2024 16,854

ऊपर चार्ट में देखा जा सकता है कि अप्रैल 2024 में 4,094 यूनिट की बिक्री हासिल करने के बाद इस कार ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। मई 2024 से नई स्विफ्ट की ताबड़तोड़ बिक्री हो रही है

। पिछले 6 महीने की बिक्री में इसकी सबसे ज्यादा बिक्री मई 2024 में 19,393 यूनिट की हुई थी।

जुलाई 2024 में मारुति की बिक्री

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) एक लोकप्रिय B2-सेगमेंट हैचबैक है। जुलाई 2024 में मारुति सुजुकी कारों की कुल बिक्री का आंकड़ा 16,854 यूनिट था।

जुलाई 2024 में, स्विफ्ट की कुल बिक्री का आंकड़ा 16,854 यूनिट था, जो कि 2.56 प्रतिशत मासिक वृद्धि है।

इंजन पावरट्रेन

मारुति सुजुकी स्विफ्ट के न्यू मॉडल में बिल्कुल नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82PS की पावर और 112NM का टॉर्क जनरेट करता है।

इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

कितना है माइलेज?

इसके माइलेज की बात करें तो न्यू मारुति स्विफ्ट पेट्रोल मैनुअल का माइलेज 24.8 किमी. प्रति लीटर का है। वहीं, स्विफ्ट पेट्रोल AMT का माइलेज 25.75 किमी. प्रति लीटर का है।

फीचर्स क्या हैं?

इसके सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

वहीं, अन्य फीचर्स की बात करें तो नई स्विफ्ट में 9-इंच का टचस्क्रीन, 6-स्पीकर आर्कमी ऑडियो सिस्टम, ऑटोमैटिक AC, वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर शामिल हैं।

Share this story