सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली Maruti की इस कार पर मिल रही 68 हजार की छूट, अब सबके पास होगी अपनी कार

इस रिपोर्ट में आज हम आपको मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी (Maruti Suzuki Celerio CNG) के बारे में बताएंगे। जिसपर कंपनी फेस्टिव सीजन के दौरान 68,000 रुपये तक की डिस्काउंट दे रही है।
सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली Maruti की इस कार पर मिल रही 68 हजार की छूट, अब सबके पास होगी अपनी कार  
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत से परेशान होकर अगर आप इस फेस्टिव सीजन एक नई सीएनजी कार खरीदने की सोच रहे हैं। तो यह रिपोर्ट खासकर आपके लिए ही है।

क्योंकि इस रिपोर्ट में आज हम आपको मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी (Maruti Suzuki Celerio CNG) के बारे में बताएंगे। जिसपर कंपनी फेस्टिव सीजन के दौरान 68,000 रुपये तक की डिस्काउंट दे रही है। आपको बता दें Maruti Suzuki Celerio CNG एक हैचबैक सेगमेंट कार है। जिसका लुक तो आकर्षक है ही।

बल्कि कंपनी इसमें दमदार इंजन के साथ ही ज्यादा माइलेज उपलब्ध कराती है। इस कार के सीएनजी वेरिएंट की बाजार में एक्सशोरूम कीमत 6.74 लाख रुपये है। लकीन इस महीनें यानी कि अक्टूबर में आप कंपनी की तरफ से दिए जा रहे ऑफर में आप इसे 68,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।

Maruti Suzuki Celerio के इंजन की डिटेल्स

इस कार में आपको 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। जिसके साथ कंपनी सीएनजी किट भी उपलब्ध कराती है। इसका इंजन पेट्रोल पर 67 पीएस और 89 एनएम और सीएनजी पर 56.7 पीएस और 82 एनएम पावर आउटपुट ऑफर करने में सक्षम है।

इसका पेट्रोल वर्जन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ऑप्शन के साथ आता है। जबकि इसका सीएनजी वर्जन सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इसमें आपको सेगमेंट फर्स्ट ऑटोमेटिक आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर भी मिलता है। इसका पेट्रोल टैंक 60 लीटर का है और सीएनजी पर इसमें आपको 35.6 किलोमीटर का माइलेज मिल जाता है।

Maruti Suzuki Celerio के फीचर्स

Maruti Suzuki Celerio कई आधुनिक फीचर्स के साथ आती है। जिसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले), पैसिव कीलैस एंट्री, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,

टर्न इंडिकेटर्स वाले इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल-होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स शामिल हैं। कम बजट में अगर आप ज्यादा माइलेज देने वाली कार खरीदना चाहते हैं। तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है।

Share this story