बिना पैसे दिए ही घर ले आये मारुती की ये प्रीमियम सेडान, बजट में मिलेगी माइलेज संग बेहतरीन फीचर्स

यदि आप भी कंपनी की कोई गाड़ी खरीदना का प्लान कर रहे हैं। और यह भी प्लान है कि प्रीमियम सेडान कार खरीदेंगे तो आपके लिए मारुति सुजुकी सियाज एक खास और बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
बिना पैसे दिए ही घर ले आये मारुती की ये प्रीमियम सेडान, बजट में मिलेगी माइलेज संग बेहतरीन फीचर्स 

नई दिल्ली, 04 सितम्बर , 2023 : देश के कार मार्केट में मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी कई गजब की कंपनियां है। जो अपने पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक गाड़ियों को सेल कर रही है।

लेकिन किफायती बजट वाली गाड़ियों की बात आती है, तो कारों की लिस्ट में मारुति की गाड़ियां ही रहती हैं। यहां पर माइलेज में सरजात और लो बजट वाली खास मारुति कार के बारे में फाइनेंस प्लान लाए है, जिसे जानते ही अप खुशी से झुम उठेगें।

यदि आप भी कंपनी की कोई गाड़ी खरीदना का प्लान कर रहे हैं। और यह भी प्लान है कि प्रीमियम सेडान कार खरीदेंगे तो आपके लिए मारुति सुजुकी सियाज एक खास और बेहतर ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि कंपनी इस गाड़ी में गजब का माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला इंजन दिया है जो माइलेज में और औरों से काफी बेहतर है।

मारुति सुजुकी सियाज कीमत

वही सियाज का बेस मॉडल आपको 9.30 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत हो जो टॉप वेरिएंट आपको 12.45 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत तक जाती है।

मारुति सुजुकी सियाज पर मिल रहा खास फाइनेंस प्लान

कंपनी कई प्लान के तहत ये का खरीदने का मौका दे रही है, जिससे आप जीरो डाउनपेमेंट पर या मिनिमम डाउनपेमेंट में  50 हजार रुपये भी हैं तो भी आप ये कार खरीद सकते हैं।

यहां पर हम माने लेते हैं कि सियाज का बेस मॉडल को खरीदते हैं तो,  ऑन रोड करीब 10,38,110 रुपये की पड़ेगी। अपके पंसद का बैंक आप को कार लेन देता है।

तो यहां कार की कीमत पर 9 प्रतिशत की ब्याज दर से यदि आप 7 साल के लिए कार लोन लेते हैं तो आपको हर महीने ईएमआई के तौर पर 16,702 रुपये देने होंगे, हलांकि यहां पर आप को 7 साल में आप 3,64,878 रुपये ब्याज के लग जाएगें।

सियाज का दमदार इंजन के साथ है शानदार माइलेज

सियाज में कंपनी 1.5 लीटर का के सीरीज पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो कार माइल्ड हाईब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आती है जो इसका माइलेज काफी बढ़ा देती है। कार का माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक है।

Share this story