MG Gloster : फॉर्च्यूनर के लिए खतरा बनी MG की आगामी SUV, लक्जरी और पावर से लैस

MG Gloster : निकट भविष्य में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, एमजी मोटर्स अपनी पॉपुलर एसयूवी ग्लॉस्टर के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
MG Gloster : फॉर्च्यूनर के लिए खतरा बनी MG की आगामी SUV, लक्जरी और पावर से लैस
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

बता दें कि अपडेटेड एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster) को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग के दौरान लिखे हुए स्पाइस शॉट से अपकमिंग अपडेटेड एसयूवी के कई फीचर्स और इंटीरियर डिजाइन का खुलासा हुआ है। न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार, अपकमिंग सुव के इंटीरियर में 12.3 इंच का एक बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है।

इसके अलावा एसयूवी के इंटीरियर में डिजिटल टीएफटी यूनिट भी होगी। जबकि एसयूवी के इंटीरियर में मौजूदा एसयूवी के उलट एक ऑल-ब्लैक लेआउट मौजूद है। आइए जानते हैं अपकमिंग अपडेटेड एमजी ग्लॉस्टर की संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसा होगा एसयूवी का पावरट्रेन

अपडेटेड एमजी ग्लॉस्टर इंडिया-स्पेक मॉडल में फ्रंट ग्रिल सहित बाहर की तरफ अधिक क्रोम बिट्स मिलने की संभावना है। मौजूदा ग्लॉस्टर के मुकाबले फेसलिफ्टेड मॉडल में प्रमुख डेटाइम रनिंग लैंप के साथ फिर से डिजाइन किए गए स्प्लिट-LED हेडलैंप, नए अलॉय व्हील, साथ ही नए टेल-लैंप होंगे जो टेलगेट के पार चलने वाली लाइट बार से जुड़े होंगे।

जबकि पावरट्रेन के तौर पर मौजूदा 2.0-लीटर डीजल इंजन को जारी रखा जाएगा। हालांकि, फेसलिफ्टेड एमजी ग्लॉस्टर के लॉन्च टाइमलाइन का ऐलान अभी नहीं किया गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपडेटेड एमजी ग्लॉस्टर को कंपनी साल 2024 के अंत तक लॉन्च कर सकती है।

अगले साल आएगी टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड

दूसरी ओर एमजी ग्लॉस्टर से मुकाबला करने वाली टोयोटा फॉर्च्यूनर का माइल्ड हाइब्रिड वर्जन भी जल्द मार्केट में आने वाला है। बता दें कि टोयोटा फॉर्च्यूनर का माइल्ड हाइब्रिड वर्जन पहले से ही कई ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। अपकमिंग टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड में 48 वोल्ट का MHEV सिस्टम दिया जाएगा जो 2.8-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ काम करता है।

माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट के आ जाने से टोयोटा फॉर्च्यूनर की फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ जाएगी। कई मीडिया रिपोर्ट्स से दावा कर रहे हैं कि टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड अगले साल यानी 2025 में लॉन्च होगी।

Share this story