इस दमदार SUV का नया वैरिएंट लॉन्च, सेफ्टी में हासिल किये 5-स्टार

भारत की सबसे सुरक्षित SUV में से एक फॉक्सवैगन टाइगुन का नया ट्रेल वैरिएंट लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इसको कई एडवांस फीचर्स से लैस कर दिया है। इसको सेफ्टी में पहले ही 5-स्टार मिल चुके हैं।   
इस दमदार SUV का नया वैरिएंट लॉन्च, सेफ्टी में हासिल किये 5-स्टार 
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

फॉक्सवैगन ने 2 नवंबर को अपनी प्रमुख एसयूवी टाइगुन का ट्रेल वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। भारत की सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक इस एसयूवी का ये खास वैरिएंट चुनौतीपूर्ण इलाकों में भी दमदार परफॉर्मेंस करने का वादा करता है।

कंपनी ने इसको ₹16.29 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है।  एसयूवी के टॉप-स्पेक GT वैरिएंट पर बेस्ड वैरिएंट अब लाइनअप में सबसे ऊपर है। न्यू टाइगुन ट्रेल वैरिएंट नई GT लिमिटेड कलेक्शन का हिस्सा है, जिसमें वर्टस और टाइगुन GT ट्रिम्स की लिमिटेड वॉल्यूम शामिल है।

यहां फॉक्सवैगन टाइगुन GT एज ट्रेल वैरिएंट एसयूवी में इसके मानक वैरिएंट की तुलना में सब कुछ नया है।

कंपनी ने क्या अपडेट्स किए?

टाइगुन ट्रेल एडिशन में ग्रिल पर क्रोम एक्सेंट और निचली ग्रिल पर बोल्ड क्रोम एक्सेंट मिलता है। कॉर्नर पर नए 'ट्रेल' इंस्पायर ग्राफिक्स, फंक्शनल रूफ रेल्स, एक रूफ फ़ॉइल, ब्लैक डोर गार्निश और रेड कलर के ओआरवीएम हैं। ओआरवीएम पर पेडल लैंप भी मिलते हैं।

एक्सटीरियर अपडेट्स में ब्लैक कलर के 16 इंच अलॉय व्हील्स और पीछे की तरफ 'ट्रेल' बैज शामिल है। इसमें इंफिनिटी टेललाइट्स को हटा दिया गया है।

कई गजब फीचर्स से हुई लैस 

टाइगुन ट्रेल वैरिएंट के केबिन में कॉस्मेटिक अपडेट्स के साथ-साथ 3डी फ्लोर मैट, ट्रेल बैजिंग के साथ लेदरेट सीट कवर और SS फुट पैडल भी हैं। केबिन का बाकी हिस्सा वैसा ही है। ट्रेल एडिशन टाइगुन 1.5 GT वैरिएंट पर उपलब्ध है, जिसमें कई खूबियां हैं।

इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ESP, TPMS और एक्टिव सिलेंडर मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (ACT) शामिल है।

1.5-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस

टाइगुन ट्रेल वैरिएंट के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आता है।

यह इंजन 148 bhp की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। उम्मीद है कि फॉक्सवैगन एडवेंचर-प्रेमियों के लिए इसे और अधिक आकर्षक बनाने के लिए इसमें कई ट्रैक्शन मोड जोड़ेगी।

Share this story

Around The Web