अब खत्म हुई इस SUV की बादशाहत, टॉप-10 से हुई बाहर

जी हां, टॉप-10 की लिस्ट में हमेशा शामिल रहने वाली टाटा नेक्सन इस बार ना सिर्फ टॉप-10 से बाहर हुई, बल्कि सीधे 19वें नंबर पर पहुंच गई। नेक्सन का SUV सेगमेंट में हमेशा दबदबा रहा है। ये हुंई क्रेटा, मारुति ब्रेजा, किआ सेल्टोस जैसे मॉडल से कई बार ऊपर रही है। 
अब खत्म हुई इस SUV की बादशाहत, टॉप-10 से हुई बाहर

नई दिल्ली, 08 सितम्बर , 2023 : अगस्त 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट एक बार फिर मारुति की कारों का दबदबा देखने को मिला, लेकिन एक कार की सेल्स ने सबसे ज्यादा चौंकाया है। जी हां, टॉप-10 की लिस्ट में हमेशा शामिल रहने वाली टाटा नेक्सन इस बार ना सिर्फ टॉप-10 से बाहर हुई, बल्कि सीधे 19वें नंबर पर पहुंच गई।

नेक्सन का SUV सेगमेंट में हमेशा दबदबा रहा है। ये हुंई क्रेटा, मारुति ब्रेजा, किआ सेल्टोस जैसे मॉडल से कई बार ऊपर रही है। वहीं, अपने सेगमेंट में ये नंबर-1 भी रही है। हालांकि, इस बार ये अपनी ही कंपनी की पंच और टियागो से पिट गई।

टाटा नेक्सन की अगस्त सेल्स की बात करें तो पिछले महीन कंपनी ने इस SUV की 8,049 यूनिट बेचीं। जबकि अगस्त 2022 में ये आंकड़ा 15,085 यूनिट का था। यानी नेक्सन की YoY बेसिस पर 7,036 यूनिट कम बिकीं और इसे 47% की डिग्रोथ का सामना करना पड़ा।

पिछले 6 महीने के दौरान यानी मार्च 2023 से अगस्त 2023 तक नेक्सन की सेल्स की बात करें तो ये पहला मौका है जब इसकी 10 हजार से कम यूनिट बिकीं। नेक्सन की मार्च में 14,769 यूनिट, अप्रैल में 15,002 यूनिट, मई में 14,423 यूनिट, जून में 13,827 यूनिट और जुलाई में 12,349 यूनिट बिकीं। जुलाई की तुलना में अगस्त में 4,300 यूनिट कम बिकीं।

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू

टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर SUV नेक्सन फेसलिफ्ट का बुकिंग शुरू कर दी है। इस SUV को ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या नजदीकी डीलर्स के पास जाकर बुक कर सकते हैं। इसकी लॉन्चिंग 14 सितंबर को होगी। 2023 नेक्सन में बड़ी 10.25-इंच की टचस्क्रीन और एक नया डुअल-स्पोक स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलेगा। इसे कुल 11 वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट पावरट्रेन और वैरिएंट

नेक्सन फेसलिफ्ट 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो 120hp की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करने के लिए ट्यून की गई है। अब यह चार गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ आएगी। इसमें एक 5-स्पीड मैनुअल, एक 6-स्पीड मैनुअल, एक 6-स्पीड AMT और एक 7-। स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक (पैडल शिफ्टर्स के साथ) वैरिएंट मिलेगा।

यह 115hp की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाले 1.5-लीटर डीजल के साथ भी आएगी। यह 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड AMT से जुड़ा होगा।

11 वैरिएंट में आएगी नेक्सन फेसलिफ्ट

नेक्सन फेसलिफ्ट के वैरिएंट-वाइज फीचर्स की डिटेल सामने आ चुकी है। नेक्सन फेसलिफ्ट ट्रिम्स में स्मार्ट, स्मार्ट+, स्मार्ट+ (S), प्योर+, प्योर+ (S), क्रिएटिव, क्रिएटिव+, क्रिएटिव+ (S), फियरलेस, फियरलेस (S) और फियरलेस+ (S) शामिल हैं। 'S' सिंगल-पैन सनरूफ के डिफाइन करता है।

Share this story