इस दिवाली सिर्फ 50 हजार में घर ले जाएँ Tata Altroz CNG, मिलेगी लंबी रेंज और पूरी सेफ्टी

टाटा अल्ट्रोज एक्सई सीएनजी (Tata Altroz XE CNG) कंपनी की एक बेहतर तकनीक पर आधारित इंजन वाली कार है। इसमें आपको आकर्षक लुक के साथ ही ज्यादा माइलेज मिल जाएगा।
इस दिवाली सिर्फ 50 हजार में घर ले जाएँ Tata Altroz CNG, मिलेगी लंबी रेंज और पूरी सेफ्टी
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

Tata Altroz CNG: बाजार में पेट्रोल और डिजल की कीमत बढ़ने से अब लोग सीएनजी कारों की ओर शिफ्ट हो रहे हैं। इस रिपोर्ट में आज हम आपको एक ऐसी सीएनजी कार के बारे में बताएंगे। जिसका आकर्षक लुक और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग आपको काफी पसंद आएगा।

टाटा अल्ट्रोज एक्सई सीएनजी (Tata Altroz XE CNG) कंपनी की एक बेहतर तकनीक पर आधारित इंजन वाली कार है। इसमें आपको आकर्षक लुक के साथ ही ज्यादा माइलेज मिल जाएगा। वहीं यह कार 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ भी आती है।

टाटा अल्ट्रोज एक्सई सीएनजी (Tata Altroz XE CNG) को कंपनी ने मार्केट में 7,55,400 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर उतारा है। ऑन रोड यह आपको 8,51,740 रुपये में मिलेगी। अगर आप भी इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं। लेकिन 8.51 लाख रुपये का बजट नहीं होने के कारण इसे नहीं खरीद पा रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में आज आप इसपर मिल रहे आकर्षक फाइनेंस प्लान के बारे में जान सकते हैं।

Tata Altroz XE CNG पर मिल रहे फाइनेंस प्लान की डीटेल्स

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से बैंक टाटा अल्ट्रोज एक्सई सीएनजी (Tata Altroz XE CNG) को खरीदने के लिए 9.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 5 वर्ष यानी की 60 महीनों के लिए लोन देती है।

उसके बाद 50 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट कंपनी के पास जमा करना होता है। वहीं बैंक से मिले लोन को हर महीनें 16,956 रुपये की मंथली ईएमआई देकर पेमेंट करनी होती है।

Tata Altroz XE CNG का दमदार इंजन

टाटा अल्ट्रोज एक्सई सीएनजी (Tata Altroz XE CNG) में 1199cc का इंजन लगा हुआ है। जो 6000 आरपीएम पर 72.41 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ ही 3300 आरपीएम पर 103 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

इस इंजन के साथ आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। कंपनी की माने तो इस कार की क्षमता 26.6 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज ऑफर करने की है।

Share this story

Around The Web