Tesla को टक्कर देने की तैयारी में Tata Punch Electric, जानिये कब होगी लांच

इलेक्ट्रिक बाजार में आज भी सबसे ज्यादा शेयर टाटा मोटर्स के पास है और इसका कारण है। समय-समय पर टाटा मोटर्स द्वारा नहीं इलेक्ट्रिक कारों को लांच किया जाता है। 
Tesla को टक्कर देने की तैयारी में Tata Punch Electric, जानिये कब होगी लांच 
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल काफी ज्यादा प्रचलित हो रही है। खासकर भारत के शहरी इलाकों में हमें कुछ बेहतरीन इलेक्ट्रिक कारें देखने को मिल रही है। इलेक्ट्रिक बाजार में आज भी सबसे ज्यादा शेयर टाटा मोटर्स के पास है और इसका कारण है। समय-समय पर टाटा मोटर्स द्वारा नहीं इलेक्ट्रिक कारों को लांच किया जाता है। जिसे ग्राहक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

अब बहुत ही जल्द नहीं टाटा पंच इलेक्ट्रिक (Tata Punch Electric) को भी लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसकी लांचिंग की आधिकारिक घोषणा तो नहीं की है। लेकिन अगले साल की शुरुआत में हमें टाटा पंच इलेक्ट्रिक देखने को मिल सकती है।

इसमें आपको वही पुराना डिजाइन देखने को मिलेगा। हालांकि इसके फ्रंट को टाटा कर्व (Tata Curvv) जैसा बनाया जा सकता है। वहीं इसके फीचर्स थोड़े भी अपग्रेड किया जाएगा। फिलहाल कंपनी की ओर से इस पर किसी भी प्रकार का बयान तो नहीं आया है।

लेकिन इसके फीचर्स में आपको वेंटिलेटेड सीट्स, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमेटिक डोर लॉक, बड़ा इंपॉर्टेंट सिस्टम, सनरूफ, फास्ट चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सेफ्टी के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, एबीएस, लेन एसिस्ट आदि दिया जा सकता है।

Tata Punch EV की लंबी रेंज

टाटा पूंछ में 40 किलोवाट टावर की क्षमता वाला लिथियम आयन बैट्री पैक दिया जाएगा। इससे फुल चार्ज होने में 5 से 8 घंटे का समय लग सकता है। हालांकि इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी जाएगी जो इसे जल्दी ही चार्ज कर देगी।

फुल चार्ज होने के बाद यह कार्ड 350 से 400 किलोमीटर तक की दूरी आराम से तय कर सकती है। हालांकि आप हाईवे पर इसे और भी ज्यादा दूर तक चला सकते हैं। अगर यह भारत में लॉन्च होती है तो इन फीचर्स के साथ इसकी कीमत 10 से 12 लाख रुपए के आसपास होगी जो कई मामलों में इसे वैल्यू फॉर मनी कार बनाएगी।

Share this story