टेंशन खत्म! 7-सीटर कार के लिए अब कम होगा इंतजार, इस कंपनी ने किया कमाल

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपने मानेसर प्लांट में पॉपुलर 7-सीटर MPV अर्टिगा की पहली यूनिट का प्रोडक्श किया। 
टेंशन खत्म! 7-सीटर कार के लिए अब कम होगा इंतजार, इस कंपनी ने किया कमाल
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली 

अर्टिगा की डिमांड ज्यादा होने से इसके बुकिंग और डिलीवरी के बीच बड़ा अंतर आ गया था। ऐसे में कंपनी अपने इस नए प्लांट में अर्टिगा के प्रोडक्शन पर फोकस करेगी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वो मानेसर प्लांट में सालाना एक लाख कारों का प्रोडक्शन करेगी। जिससे उसकी सालान प्रोडक्शन क्षमता 9 लाख यूनिट तक बढ़ जाएगी।

3 से 6 महीने कम होगी वेटिंग

कंपनी की तरफ से एक बयान में कहा गया कि अर्टिगा के पेट्रोल और CNG दोनों वैरिएंट इस असेंबली लाइन से निकलने वाली पहली कार है। इस बढ़े हुए उत्पादन से कार का वेटिंग पीरियड 3 से 6 महीने तक कम हो जाएगा।

बता दें कि कंपनी मानेसर प्लांट में ब्रेजा, XL6, वैगनआर, डिजायर, एस-प्रेसो, सियाज, सेलेरियो बनाती है। इस लिस्ट में अब अर्टिगा का नाम भी जुड़ गया है। हालांकि, कंपनी ने इन कारों की कुल यूनिट का खुलासा नहीं किया।

सालाना 40 लाख गाड़ी बनाने का लक्ष्य

मारुति सुजुकी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिसाशी टेकुची ने कहा, "हमारा लक्ष्य अगले 7-8 सालों में अपनी क्षमता को लगभग दोगुना कर 40 लाख वाहन प्रति वर्ष करने का है। प्रति वर्ष 1,00,000 वाहनों की यह क्षमता वृद्धि इस लक्ष्य की दिशा में एक कदम है। इससे हमें अपने ग्राहकों को तेजी से सर्विस देने में मदद मिलेगी और प्रति वर्ष 23.5 लाख यूनिट तक प्रोडक्शन करने की हमारी ओवरऑल कैपेसिटी बढ़ेगी।"

अर्टिगा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मारुति अर्टिगा अपने सेगमेंट की सबसे पॉपुलर कार है। इसी वजह से इसका वेटिंग पीरियड 10 महीने तक पहुंच गया है। ऐसे में मानेसर प्लांट में भी इसका प्रोडक्शन होने से ग्राहकों को इसकी डिलीवरी अब जल्दी मिलेगी।

इस MPV में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103PS और 137Nm जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको CNG का ऑप्शन भी मिलता है। इसका पेट्रोल मॉडल 20.51 kmpl का माइलेज देता है। वहीं, CNG वैरिएंट का माइलेज 26.11 km/kg है।

इसमें पैडल शिफ्टर्स, ऑटो हेडलाइट्स, ऑटो एयर कंडीशन, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। अर्टिगा में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें सुजुकी की स्मार्टप्ले प्रो टेक्नोलॉजी दी है जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

कनेक्टेड कार फीचर्स में गाड़ी की ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर-स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन शामिल हैं। इसमें 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा दिया है। 

Share this story