देश में धूम मचा रही इस कंपनी की कारें, विदेशों में 60 ग्राहकों तक सिमटी!

भारतीय कार मार्केट में पिछले कुछ सालों से लगातार तेजी देखी जा रही है। इसमें देसी कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) का भी दबदबा बढ़ रहा है।
देश में धूम मचा रही इस कंपनी की कारें, विदेशों में 60 ग्राहकों तक सिमटी!
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

पिछले महीने यानी फरवरी, 2024 में हुई कार बिक्री में टाटा ने 51,000 से अधिक यूनिट बेच डाली। बता दें कि टाटा मोटर्स ने डोमेस्टिक मार्केट में कुल 51,267 यूनिट कार की बिक्री की। हालांकि, एक्सपोर्ट के मामले में टाटा मोटर्स फिसड्डी साबित हुई।

पिछले महीने टाटा मोटर्स ने सिर्फ 54 यूनिट कार का निर्यात किया। टाटा मोटर्स का एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 81 पर्सेंट गिर गया जो पिछले साल फरवरी महीने में 278 यूनिट था।

डोमेस्टिक मार्केट में रहा टाटा का दबदबा

दूसरी ओर अगर हम घरेलू मार्केट में कार बिक्री की बात करें तो पिछले महीने टाटा मोटर्स ने हुंडई इंडिया को भी पीछे छोड़ दिया। हुंडई इंडिया ने फरवरी, 2024 के दौरान घरेलू मार्केट में 50,201 यूनिट कार की बिक्री की।

जबकि टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री पिछले महीने 51,267 यूनिट रही। टाटा मोटर्स का डोमेस्टिक सेल पिछले महीने आधार पर 20 पर्सेंट बढ़ गया। वहीं, इस दौरान हुंडई इंडिया का एक्सपोर्ट 10,300 यूनिट्स रहा। पिछले महीने हुंडई इंडिया के एक्सपोर्ट में भी सालाना आधार पर 5 पर्सेंट की गिरावट देखी गई।

टाटा के इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में भी तेजी

पिछले कुछ महीनों से पंच और नेक्सन की जबरदस्त बिक्री के दम पर टाटा ने लगातार अपना दबदबा बरकरार रखा है। नेक्सन और पंच कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार बनकर उभरी है। बता दें कि हाल के महीनों में टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक कारों की भी मार्केट में जबरदस्त डिमांड देखी जा रही है।

टाटा मोटर्स ने पिछले महीने कुल 6,930 यूनिट इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री कर डाली। इस दौरान टाटा की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में सालाना आधार पर 30 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई।
 

Share this story