जल्द मार्केट में दस्तक देगी न्यू MG3 प्रीमियम हैचबैक, मिलेगा दमदार इंजन

इस कार को 2024 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। लॉन्च से पहले थर्ड जनरेशन MG3 को इसके घरेलू बाजार यानी चीन की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। 
जल्द मार्केट में दस्तक देगी न्यू MG3 प्रीमियम हैचबैक, मिलेगा दमदार इंजन

नई दिल्ली, 07 सितम्बर , 2023 : SAIC मोटर ने अपनी प्रीमियम हैचबैक MG3 2008 में लॉन्च की थी। तब से कंपनी इस कार का दूसरी जनरेशन लॉन्च कर चुकी है। 2013 और 2018 में इसके डिजाइन में नए चेंजेस किए गए थे। SAIC अब इसकी तीसरी जनरेशन पर काम कर रही है।

इस कार को 2024 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। लॉन्च से पहले थर्ड जनरेशन MG3 को इसके घरेलू बाजार यानी चीन की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। माना जा रहा है कि विदेशी बाजारों में ऑस्ट्रेलिया और यूके में इसे लॉन्च किया जा सकता है।

नई MG3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

2024 MG3 के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों की डिटेल लॉन्चिंग से पहले सामने आ चुकी है। इसमें ट्रायंगुलर शेप्ड के हेडलैंप, कर्व्ड ऐज के साथ बड़े हेक्सागोनल ग्रिल और एल-आकार के फॉग लैंप हाउसिंग शामिल हैं। इससे इस कार को स्पोर्टी लुक मिलता है।

इसके बोनट का डिजाइन मौजूदा मॉडल के जैसा ही है। साइड प्रोफाइल में नए पैनल मिलते हैं जो सेकेंड जनरेशन के MG3 की तुलना में घुमावदार हैं। इसके एलॉय व्हील भी एकदम नए हैं। इसमें R16 व्हील दिए हैं। डोर के हैंडल और रियर-व्यू मिरर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

SAIC नई MG3 हैचबैक के इंटीरियर में कई चेंजेस कर सकती है। डैशबोर्ड को पूरी तरह से कपड़े जैसे मटेरियल से लपेटा गया है। कोई केवल क्विल्टेड पैटर्न, ब्लैक इंटीरियर थीम और स्प्लिट इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

न्यू MG3 का पावरट्रेन

नई 2024 MG3 प्रीमियम हैचबैक में 1.5-लीटर हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा। पेट्रोल मोटर 109 hp का मैक्सिमम पावर और 142 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इलेक्ट्रिक मोटर 95 hp और 200 Nm जनरेट करती है। 

Share this story