इंतज़ार हुआ खत्म, इस दिन लांच हो रही ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार

बात करें इंडिया के इलेक्ट्रिक कार मार्केट की तो टाटा शुरू से ही इस सेगमेंट में काफी एक्टिव रहा है और वर्तमान में इंडिया का नंबर 1 ब्रांड है.
इंतज़ार हुआ खत्म, इस दिन लांच हो रही ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार 

नई दिल्ली, 10 सितम्बर , 2023 : टाटा मोटर्स मौजूदा समय में इंडिया के सबसे लोकप्रिय कार ब्रांड्स में से एक है. कंपनी ने हाल ही में अपनी बेहद पसंद की जाने वाली एसयूवी टाटा नेक्सन का फेसलिफ्ट बाजार में उतारा है.

अब कंपनी आने वाले 14 सितंबर को Nexon EV फेसलिफ्ट भी मार्केट में लाने को तैयार है. बात करें इंडिया के इलेक्ट्रिक कार मार्केट की तो टाटा शुरू से ही इस सेगमेंट में काफी एक्टिव रहा है और वर्तमान में इंडिया का नंबर 1 ब्रांड है.

टाटा नेक्सन और टाटा टियागो ईवी सेगमेंट की सबसे सफल कारों में शुमार की जाती हैं. अब कंपनी अपना सेगमेंट में अपना फुटप्रिंट और बड़ा करना चाहती है. यही वजह है कि टाटा अपनी कई लोकप्रिय ICE इंजन वाली कारों को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने वाली है.

इस कड़ी में नाम आता है टाटा पंच का. टाटा पंच वर्तमान में एक बेहद लोकप्रिय एसयूवी है.

कब आएगी पंच इलेक्ट्रिक

इस कार के बारे में लंबे वक्त से चर्चा मार्केट में हो रही है. अब धीरे धीरे इसके लान्च के टाइमलाइन से पर्दा उठ रहा है. कंपनी इसे अगले महीने बाजार में पेश कर सकती है. बात करें इसके कंपैटिटर्स की तो मार्केट में इसकी टक्कर Citroen eC3 से होने वाली है.

मार्केट में इसे Nexon EV MR से नीचे प्लेस किया जाएगा. वहीं पोर्टफोलियो में टिगोर ईवी से इसे ऊपर प्लेस किया जाएगा.

टाटा पंच ईवी कीमत

पंच ईवी टाटा के जेन-2 ईवी आर्किटेक्चर के साथ ALFA प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. टिगोर, टियागो और नेक्सॉन ईवी के मामले की तरह, टाटा मोटर्स पंच ईवी को दो अलग-अलग बैटरी आकार और चार्जिंग विकल्पों के साथ पेश कर सकती है.

बताया जा रहा है कि इसकी रेंज 400 किलोमीटर तक हो सकती है. अक्टूबर के अंत में जब टाटा पंच ईवी आएगी तो इसका मुकाबला Citroen eC3 (11.50-12.43 लाख रुपये) से होगा.

Share this story