इस रॉयल एनफील्ड बाइक के लिए ग्राहकों की लगी भीड़, बुलेट और हंटर की नहीं पूछ रहा कोई

जनवरी 2025 में 350-450cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने 33,582 यूनिट्स बेचकर पहला स्थान हासिल किया। बुलेट 350 और हंटर 350 क्रमशः दूसरे-तीसरे स्थान पर रहीं, जबकि हार्ले डेविडसन X440 दसवें नंबर पर रही। यह सेगमेंट भारतीय बाइकर्स के बीच लोकप्रियता का नया पैमाना बन गया है।
भारतीय बाइक प्रेमियों के दिलों में 350 से 450cc सेगमेंट की मोटरसाइकिलों का क्रेज हमेशा से छाया रहा है। जनवरी 2025 की बिक्री के आंकड़े इसकी गवाही देते हैं, जहां रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने टॉप पर कब्जा जमाया। इस धांसू बाइक ने 9.17% की शानदार सालाना बढ़ोतरी के साथ 33,582 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल जनवरी में यह आंकड़ा 28,013 था।
तो आइए, इस सेगमेंट की टॉप-10 मोटरसाइकिलों की बिक्री की कहानी को करीब से देखते हैं और जानते हैं कि कौन-सी बाइक ने ग्राहकों का दिल जीता।
बुलेट और हंटर का दमदार प्रदर्शन
दूसरे नंबर पर रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 ने अपनी मजबूत मौजूदगी दिखाई, जिसकी 19,163 यूनिट्स बिकीं। वहीं, तीसरे स्थान पर हंटर 350 ने बाजार में धूम मचाई और 15,914 नए ग्राहकों का भरोसा हासिल किया। चौथे पायदान पर मिटियोर 350 रही, जिसे 8,373 लोग अपने घर ले गए। इन बाइक्स की रफ्तार और स्टाइल का जादू साफ नजर आता है, जो भारतीय सड़कों पर छा रहा है।
हिमालयन से लेकर X440 तक की धूम
पांचवें नंबर पर ट्रायंफ 400 ने 4,035 यूनिट्स बेचकर अपनी ताकत दिखाई, जबकि छठे स्थान पर जावा येज्दी ने 2,753 ग्राहकों को लुभाया। सातवें पायदान पर रॉयल एनफील्ड हिमालयन रही, जिसे 2,715 बाइकर्स ने चुना। इसके बाद आठवें और नौवें नंबर पर होंडा की जोड़ी - H’Ness 350 और CB 350 ने क्रमशः 2,303 और 1,699 यूनिट्स की बिक्री की। लिस्ट में दसवां स्थान हार्ले डेविडसन X440 ने हासिल किया, जिसे 881 नए राइडर्स ने पसंद किया।
ये आंकड़े बताते हैं कि 350-450cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का दबदबा कायम है, लेकिन ट्रायंफ, होंडा और हार्ले जैसी कंपनियां भी पीछे नहीं हैं। बाइक प्रेमियों के लिए यह सेगमेंट स्टाइल, पावर और परफॉर्मेंस का शानदार मिश्रण बन गया है।