इन 12 बाइक्स को नहीं मिला एक भी खरीददार, ग्राहकों को तरसी

सितंबर 2023 में 500cc+ मोटरसाइकिल सेगमेंट की कुछ बाइक्स ग्राहकों के लिए तरस गईं। सितंबर 2023 में 12 बाइक्स का तो खाता तक नहीं खुला। वहीं, कुछ बाइक्स को सिर्फ एक ग्राहक मिला है।
इन 12 बाइक्स को नहीं मिला एक भी खरीददार, ग्राहकों को तरसी  
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

350cc सेगमेंट की बात हो या फिर 500cc+ मोटरसाइकिल सेगमेंट की, इन दोनों सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का जलवा है। रॉयल एनफील्ड की मेट्योर 650cc मोटरसाइकिल की डिमांड काफी ज्यादा है। मेट्योर 650cc बाइक ने अपने ही कंपनी की कॉन्टिनेंटल GT 650cc और इंटरसेप्टर 650cc की मार्केट खराब कर दी है।

इस सेगमेंट में सुपर मेट्योर 650 की बाजार हिस्सेदारी 55.27% और 650 ट्विन्स (कॉन्टिनेंटल GT 650cc और इंटरसेप्टर 650cc) की मार्केट हिस्सेदारी 34.70% थी। इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड के पास कुल 90% बाजार हिस्सेदारी हासिल की है, लेकिन इस सेगमेंट में कुछ ऐसी बाइक्स भी हैं, जो ग्राहक के लिए तरस रही हैं। सितंबर 2023 में तो कुछ बाइक्स का खाता भी नहीं खुला। आइए एक बार ऐसी बाइक्स पर एक नजर डालते हैं।

इन बाइक्स को मिले सिर्फ एक ग्राहक

पिछले महीने सितंबर 2023 में अप्रिलिया RS660, हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट ग्लाइड, हेरिटेज क्लासिक, फैट बॉब, ट्रायम्फ बोनेविले स्पीडमास्टर, बोनेविले T120 और कावासाकी वल्कन S सभी ने 1-1 को सिर्फ एक-एक ग्राहक मिले। जी हां, इन बाइक्स की केवल 1-1 यूनिट बिकी। इन बाइक्स की बिक्री में कोई सकारात्मक वृद्धि दर्ज नहीं की।

0 यूनिट बिक्री वाली बिग बाइक्स

इस सेगमेंट में कुछ ऐसी मोटरसाइकिलें भी हैं, जिन्हें पिछले महीने कोई खरीदार नहीं मिला। ये बाइक्स ग्राहकों के लिए तरस गईं। इनमें होंडा गोल्डविंग, CBR650R, कावासाकी निंजा ZX-10R, हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका, फैट बॉय 114, 883 आयरन, स्टैंडर्ड, स्ट्रीट बॉब, ट्रायम्फ टाइगर 660, टाइगर 1200, बोनविले बॉबर और सुजुकी V-स्ट्रॉम 650 शामिल हैं। इन बाइक्स के लिए सितंबर 2023 का महीना काफी खराब रहा।

होंडा की बिग बाइक्स लिए मुश्किल वक्त

काफी लंबे समय से होंडा की बड़ी बाइक्स भारत में अपना खाता नहीं खोल पा रही हैं। यह बिगविंग डीलरों के लिए चिंता का विषय हो सकता है। होंडा की बड़ी बाइक की कीमत में संशोधन दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित मोटरसाइकिल ब्रांड में से एक के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

Share this story