सबकी छुट्टी कर देंगी ये 3 SUVs! ब्रेजा, नेक्सन, पंच के लिए बजी खतरे की घंटी

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है।
सबकी छुट्टी कर देंगी ये 3 SUVs! ब्रेजा, नेक्सन, पंच के लिए बजी खतरे की घंटी
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

इस सेगमेंट में टाटा पंच, टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा जैसी एसयूवी लगातार बिक्री के नए आयाम को छू रही है। इसे देखते हुए इस साल देसी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर XUV300 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया।

इसके अलावा, हुंडई इंडिया ने भी अपनी मोस्ट पॉपुलर क्रेटा के फेसलिफ्ट वर्जन को भी लॉन्च किया। बिक्री में इस बढ़ोतरी को देखते हुए अगले साल हुंडई, किया और स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए एक नजर डालते हैं अपकमिंग एसयूवी के फीचर्स पर।

Skoda Compact SUV

स्कोडा ऑटो ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि कंपनी अगले साल यानी 2025 में नई एंट्री लेवल कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है। अपकमिंग एसयूवी में ग्राहकों को 1.0 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन मिलेगा। एसयूवी का इंजन मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ होगा।

Next–Gen Hyundai Venue

भारत में जबरदस्त पापुलर हुंडई इंडिया अगले साल नेक्स्ट–जेनरेशन हुंडई वेन्यू को लॉन्च करने जा रही है। अपकमिंग नेक्स्ट-जेनरेशन हुंडई वेन्यू का इंटीरियर लेटेस्टमॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस होगा। अपकमिंग एसयूवी का मार्केट में मुकाबला टाटा नेक्सन, किया सोनेट, मारुति सुजुकी ब्रेजा, निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट ट्राइबर जैसी कारों से होना है।

Kia Calvis

भारतीय ग्राहकों के बीच पसंद की जाने वाली किया अगले साल एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग किया की एसयूवी का नाम Calvis हो सकता है। इसको अगले साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च करने से पहले कंपनी ग्लोबली मार्केट में लाएगी। इस 5-सीटर कार को भारत और कोरिया में टेस्टिंग के दौरान पहले भी देखा जा चुका है।

Share this story