Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

ये है देश की सबसे बेस्ट बजट कारें जो देती है तगड़ा परफॉरमेंस और माइलेज, देखिये लिस्ट

अगर आपको कम कीमत में एसयूवी का मजा लेना है तो चेक करें ये लिस्ट 
ये है देश की सबसे बेस्ट बजट कारें जो देती है तगड़ा परफॉरमेंस और माइलेज, देखिये लिस्ट 
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

Cars Under 5 Lakh: आज के समय कारों की कीमत काफी ज्यादा बढ़ गई है। अगर आप एक अच्छी कार खरीदने जाए तो उसकी कीमत तकरीबन 10 लाख रुपए से शुरू होती है।

ऐसे में वे लोग जिन्हें बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले कारों की जरूरत है। वह कर नहीं खरीद पाते हैं। लेकिन उनके लिए बाजार में पांच ऐसी बेहतरीन कारें मौजूद है जो उनके काम को आसान कर देंगे। 5 लाख के अंदर आने वाली यह कार्य अच्छी परफॉर्मेंस देती है। आप चाहे तो इन्हें खरीद सकते हैं।

Maruti SPresso

अगर आपको कम कीमत में एसयूवी का मजा लेना है तो आप मारुति एस्प्रेसो खरीद सकते हैं। इसमें काफी जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है और इसकी कीमत सिर्फ 4,26,000 से शुरू होती है। इस छोटी सी हैचबैक में 998 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो ठीक-ठाक सा पावर जेनरेट कर देता है। लेकिन इसकी माइलेज काफी ज्यादा है। यह 1 लीटर पेट्रोल में 24 किलोमीटर तक का रेंज दे देती है।

Bajaj Qute

इसमें बजाज की क्यूट भी शामिल है। यह कार कम और ऑटो ज्यादा है। हालांकि इसमें चार चक्के दिए गए हैं। अगर आप शहर भर में ही ड्राइव करते हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकता है।

इसमें 216 सीसी का इंजन दिया गया है और इसकी कीमत ₹361000 है। माइलेज के मामले में यह सभी को पीछे छोड़ती है। इसमें आपको 31 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता है।

Maruti Alto 800

बात बजट कारों की हो और उसमें मारुति अल्टो का नाम ना आए, यह हो नहीं सकता है। मारुति अल्टो में 800 सीसी का इंजन मिलता है जो ठीक-ठाक सब पावर जेनरेट कर देता है। इसकी माइलेज 26 किलोमीटर प्रति लीटर की है और इसकी कीमत ₹354000 से शुरू होती है। एक आम आदमी के लिए यह कार वैल्यू फॉर मनी है।

Renault Kwid

इस लिस्ट में मारुति के अलावा रीनॉल्ट क्विड भी शामिल है। इसमें भी 998 सीसी का इंजन मिलता है और यह 21 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे देती है। भारत में इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4,70,000 है।

यह एक जबरदस्त कार है क्योंकि इसमें आपको काफी अच्छा लुक देखने को मिलता है। हालांकि सेफ्टी के मामले में यह काफी पीछे है।

Maruti Alto K10

अंतिम में नई मारुति अल्टो K10 की बात करेंगे इसमें 998 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह एक जबरदस्त हैचबैक है जिसमें आप पूरी फैमिली के साथ सफर कर सकते हैं। यह 24 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है और इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 399000 है।

Share this story