ये हैं बजट में आनेवाली दमदार SUV, देखें लिस्ट और किसी एक को ले आये घर

अगर आप भी इस फेस्टिवल में कोई गजब लुक डिजाइन और धमाकेदार फीचर्स वाली 10 लाख के बजट में कार को देख रहे हैं या खरीदना चाहते हैं तो यहां पर आज का आर्टिकल आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल होने वाला है
ये हैं बजट में आनेवाली दमदार SUV, देखें लिस्ट और किसी एक को ले आये घर 

नई दिल्ली, 06 सितम्बर , 2023 : जैसे-जैसे लोगों की कमाई बढ़ती जाती है, तो लोग कार और घर खरीदने का सपना पूरा करते हैं। अगर आप भी इस फेस्टिवल में कोई गजब लुक डिजाइन और धमाकेदार फीचर्स वाली 10 लाख के बजट में कार को देख रहे हैं या खरीदना चाहते हैं तो यहां पर आज का आर्टिकल आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल होने वाला है आज के इस खबर में हम आपको मार्केट में टॉप लेवल की कारें बता रहे हैं। 

Tata Nexon कीमत 8.3 लाख रुपये से शुरु

ग्राहकों के लिए 10 लाख के बजट में नई लॉन्च की गई टाटा नेक्सन भी है, जो 1.2-लीटर इंजन ऑप्सन में सेल हो रही है, इस गाड़ी में दिया गया पावरट्रेन 118 एचपी की शक्ति और 170 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 8.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है, कंपनी इसे 16 सिंतबर को ला रही है।

Mahindra XUV300 कीमत 9.29 लाख रुपये से शुरु

10 लाख के शुरुआती लो बजट में Mahindra XUV300 Turbosport है। कंपनी ने अपने इस एसयूवी में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगायाहै, जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 128 एचपी और 230 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज धांसू है।

वही Mahindra XUV300 की कीमत 9.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Tata Altroz कीमत 9.10 लाख रुपये से शुरु

दरअसल 10 लाख तक के बजट में आने वाली टाटा मोटर्स की अलगी Tata Altroz iTurbo है, इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 108 hp और 140 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बेस अल्ट्रोज टर्बो इंजन वेरिएंट की कीमत 9.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, खास बात ये है कि कंपनी से 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स  में सेल कर रही है।

Nissan Magnite कीमत 9.19 लाख रुपये से शुरु

इस बजट में निसान मैग्नाइट भी है। इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 99hp की शक्ति पैदा करता है। निसान मैग्नाइट टर्बो 9.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है।

Share this story