इन कारों पर मिल रहा 1 लाख रुपए तक का डिस्काउंट, लेकिन सिमित समय के लिए ही है ये ऑफर

इस सेगमेंट में मौजूद कारों में कंपनियां पॉवरफुल इंजन और ज्यादा माइलेज ऑफर करती हैं। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन अपने घर एक चमचमाती हैचबैक लेकर जाना चाहते हैं।
इन कारों पर मिल रहा 1 लाख रुपए तक का डिस्काउंट, लेकिन सिमित समय के लिए ही है ये ऑफर 
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

देश के वाहन बाजार में इस फेस्टिव सीजन कंपनियां अपनी पॉपुलर हैचबैक पर काफी डिस्काउंट दे रही हैं। आपको बता दें कि भारतीय वाहन बाजार में सबसे ज्यादा बिक्री हैचबैक सेगमेंट कारों की होती है।
इस सेगमेंट में मौजूद कारों में कंपनियां पॉवरफुल इंजन और ज्यादा माइलेज ऑफर करती हैं।

अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन अपने घर एक चमचमाती हैचबैक लेकर जाना चाहते हैं। तो इस रिपोर्ट में आज हम आपको पॉपुलर हैचबैक पर मिल रहे आकर्षक फेस्टिव डिस्काउंट के बारे में बताएंगे।

Citroen C3

Citroen C3 कंपनी की एक पॉपुलर हैचबैक है। जिसपर आपको 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी मिल जाती है। इसके अलावा कंपनी इसपर अतरिक्त 99,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। आपको बता दें कि मार्केट में यह हैचबैक 6.16 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम किमत पर उपलब्ध है।

इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 8.92 लाख रुपये तक जाती है। इसमें आपको दो इंजन विकल्प क्रमशः 1.0 लीटर NA (80 bhp और 115 Nm) और 1.0 लीटर टर्बो (109 bhp और 190 Nm) इंजन मिलता है।

Maruti Suzuki Ignis

Maruti Suzuki Ignis भी एक पॉपुलर हैचबैक सेगमेंट कार है। जिसमें कंपनी ने 1.2-लीटर NA इंजन लगाया है। यह इंजन 82bhp का अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ आपको 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड एएमटी का विकल्प मिलता है।

इसपर मिल रहे फेस्टिव डिस्काउंट की बात करें तो कंपनी अपनी इस हैचबैक पर 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस ऑफर कर रही है। आपको बता दें कि मार्केट में यह हैचबैक 5.84 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम किमत पर उपलब्ध है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 8.30 लाख रुपये तक जाती है।

Maruti Suzuki Celerio

Maruti Suzuki Celerio आकर्षक लुक और ज्यादा केबिन स्पेस के साथ आने वाली एक बेहतरीन हैचबैक है। कंपनी अपनी इस हैचबैक के पेट्रोल और सीएनजी दोनों ट्रिम्स पर 59,000 रुपये तक की छूट दे रही है।

इसमें आपको 35,000 रुपये की नकद छूट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल जाता है। आपको बता दें कि मार्केट में यह हैचबैक 5.37 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम किमत पर उपलब्ध है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 7.15 लाख रुपये तक जाती है।

Share this story