Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

FZ समेत इन धाकड़ मॉडलों पर मिल रही बंपर छूट, ऑफर में बचेंगे कई हजार रुपये

जिन ग्राहकों को यामाहा के दिवाली ऑफर का इंतजार था, उनके लिए खुशखबरी है। कंपनी ने अपनी धांसू बाइक FZ समेत कई धांसू मॉडलों पर बंपर छटू की घोषणा की है। इस ऑफर में ग्राहकों के कई हजार रुपये बच जाएंगे।
FZ समेत इन धाकड़ मॉडलों पर मिल रही बंपर छूट, ऑफर में बचेंगे कई हजार रुपये 
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

हर किसी को दिवाली फेस्टिवल का बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि दिवाली अपने साथ कई अच्छी डील और डिस्काउंट ऑफर्स लेकर आती है। इस दिवाली पर भी कई कंपनियां अपने टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर पर भर-भर के ऑफर्स दे रही हैं।

अगर आप यामाहा की बाइक खरीदने का प्लान कर रहे थे, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां, क्योंकि यामाहा मोटर इंडिया ने दीवाली फेस्टिवल पर अपनी कई बाइक्स पर स्पेशल ऑफर की घोषणा की है। यह खास ऑफर कंपनी की 150cc FZ मॉडल रेंज और 125 FI हाइब्रिड स्कूटरों पर लागू है। आइए मॉडल-वाइज जरा विस्तार से ऑफर की डिटेल्स जानते हैं।

किस मॉडल पर कितना ऑफर?

यामाहा अपनी FZ-X 150cc बाइक पर ₹5000 का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर दे रही है। वहीं,  FZS-V3 FI और FZS-V4 FI जैसे 150cc मॉडलों पर कंपनी 3000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर दे रही है।

इसके अलावा ग्राहक कंपनी Fascino 125 FI हाइब्रिड और RayZR 125 FI हाइब्रिड स्कूटर पर 3000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।इसके साथ ही कंपनीको डाउन पेमेंट और अट्रैक्टिव फाइनेंस स्कीम जैसे ऑफर्स की पेशकश कर रही है।

यामाहा इंडिया का पोर्टफोलियो

यामाहा का बाइक और स्कूटर पोर्टफोलियो काफी बड़ा है। यामाहा के बाइक पोर्टफोलियो की बात करें तो कंपनी भारतीय बाजार में YZF-R15 V4 (155cc), YZF-R15S V3 (155cc), MT-15 V2 (155cc); FZS-FI वर्जन 4.0 (149cc), FZS-FI वर्जन 3.0 (149cc), FZ-FI (149cc) और FZ-X (149cc) मोटरसाइकिल बेचती है।

वहीं, इसके अलावा कंपनी मार्केट में Aerox 155 (155cc), Fascino 125 FI हाइब्रिड (125cc), Ray ZR 125 FI हाइब्रिड (125cc) and Ray ZR स्ट्रीट रैली 125 FI हाइब्रिड (125cc) जैसे स्कूटर भी बेचती है।

Share this story