सस्ते में आई 730Km की रेंज देने वाली ये नई ईवी, देखें कीमत

BYD ग्राहकों के लिए ऐसे प्लान पर काम कर रही है, जिससे कम कीमत में मार्केट में कार आ जाए, जिससे यह नया ईवी कंपनी के मौजूदा पोर्टफोलियो में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कर है। कंपनी ग्राहकों को सस्ते कीमत में इलेक्ट्रिक कर लाना चाहती है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग खरीद पाए।
सस्ते में आई 730Km की रेंज देने वाली ये नई ईवी, देखें कीमत 

नई दिल्ली, 13 सितम्बर, 2023 : देश दुनिया में इलेक्ट्रिक गाड़ियां धड़ल्ले से लांच होती चली जा रही है। तो वही चीनी ऑटोमोबाइल कंपनी BYD ने तो कमाल ही कर दिया है। कंपनी ने अपने नए प्लान के तहत फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक कार को लांच कर दिया है। जो 5G से लैस करीब 700 किलोमीटर की रेंज में दे सकती है।

BYD ग्राहकों के लिए ऐसे प्लान पर काम कर रही है, जिससे कम कीमत में मार्केट में कार आ जाए, जिससे यह नया ईवी कंपनी के मौजूदा पोर्टफोलियो में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कर है। कंपनी ग्राहकों को सस्ते कीमत में इलेक्ट्रिक कर लाना चाहती है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग खरीद पाए।

BYD टैंग EV की कीमतें

BYD टैंग EV के कीमतों की बात करें तो कंपनी ने इसके बैटरी के बेस्ड कई म़ॉडल में लॉन्च किया है, जिससे ग्राहक अपने बजट में घर ला सकते हैं।

  • BYD टैंग EV 600 Km रेंज वाले वर्जन की कीमत 249,800 युआन (करीब 28.41 लाख रुपए) है।
  • 730 Km वैरिएंट की कीमत 269,800 युआन (करीब 30.68 लाख रुपए) है।
  • वही 4-व्हील ड्राइव वैरिएंट की कीमत 299,800 युआन (करीब 34.09 लाख रुपए) है।  

BYD टैंग EV में मिलती होश उड़ने वाली बैटरी पैक और रेंज

BYD टैंग EV के बेस मॉडल कंपनी ने फ्रंट सिंगल मोटर से लगाया है जो 225 hp की अधिकतम पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। जिससे फुल चार्ज में यह 600 Km से लेकर 730 Km की दूरी तय करता है।

वही टॉप-स्पेक वैरिएंट को फोर-व्हील ड्राइव सेटअप मिलता है,जिसके फ्रंट और रियर मोटर 510 hp और 700 Nm का आउटपुट देते हैं। इसकी रेंज 635 Km है। 4WD वैरिएंट के साथ 0 से 100 Km प्रति घंटे की रफ्तार महज 4.4 सेकेड में पकड़ लेती है।

वही BYD टैंग के सभी वैरिएंट में ब्लेड LFP बैटरी लगाई है,जिसमे तीनों ही वैरिएंट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट मिलत है. जिससे 30% से 80% तक चार्ज होने में सिर्फ 30 मिनट लगते हैं। सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में ये 173 Km की दूरी तय कर सकते हैं।

Share this story