Doonhorizon

कार बाजार में इस कंपनी की धाक! 47,000+ गाड़ियों की बिक्री, एक्सपोर्ट में भी दिखाया दम

हुंडई ने फरवरी 2025 में 47,727 कारें बेचीं, हालांकि सालाना बिक्री में 4.93% गिरावट आई। SUV क्रेटा ने दबदबा बनाए रखा, एक्सपोर्ट में 6.80% बढ़ोतरी।
कार बाजार में इस कंपनी की धाक! 47,000+ गाड़ियों की बिक्री, एक्सपोर्ट में भी दिखाया दम
हाइलाइट्स:
फरवरी 2025 में हुंडई ने भारत में 47,727 कारें बेचीं, जिसमें क्रेटा सबसे लोकप्रिय रही। सालाना बिक्री में 4.93% की कमी आई, लेकिन एक्सपोर्ट 6.80% बढ़ा। SUV सेगमेंट ने कंपनी की सफलता में अहम भूमिका निभाई।

भारतीय कार बाजार में हुंडई का जलवा बरकरार है, और इसका सबूत है फरवरी, 2025 की बिक्री के आंकड़े। पिछले महीने हुंडई ने 47,000 से ज्यादा कारें बेचीं, जो इस बात का प्रमाण है कि भारतीय ग्राहकों का भरोसा इस ब्रांड पर कितना गहरा है। कुल मिलाकर 47,727 नए ग्राहकों ने हुंडई की कारों को अपना बनाया।

हालांकि, सालाना आधार पर देखें तो फरवरी, 2024 के मुकाबले बिक्री में 4.93% की मामूली गिरावट आई, जब कंपनी ने 50,201 कारें बेची थीं। फिर भी, हुंडई की गाड़ियों की लोकप्रियता और क्वालिटी पर कोई सवाल नहीं उठता, क्योंकि ये आंकड़े इसके दमदार प्रदर्शन को ही दर्शाते हैं।

मासिक आधार पर भी हुंडई की सेल्स में कुछ कमी देखी गई। जनवरी, 2025 में जहां 54,003 ग्राहकों ने हुंडई को चुना, वहीं फरवरी में यह संख्या घटकर 47,727 पर आ गई, यानी 11.62% की गिरावट। लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर यह रही कि हुंडई के कार एक्सपोर्ट में शानदार उछाल देखने को मिला।

फरवरी, 2025 में कंपनी ने 11,000 कारों का निर्यात किया, जो पिछले साल फरवरी, 2024 के 10,300 के आंकड़े से 6.80% ज्यादा है। यह बढ़ोतरी दर्शाती है कि वैश्विक बाजार में भी हुंडई की मांग तेजी से बढ़ रही है।

हुंडई की इस सफलता में सबसे बड़ा हाथ इसके SUV सेगमेंट का रहा है। खासतौर पर हुंडई क्रेटा ने बाजार में अपना दबदबा कायम रखा है। क्रेटा, वेन्यू और एक्सटर जैसी SUVs ने ग्राहकों का दिल जीत लिया। पिछले कुछ महीनों से क्रेटा लगातार कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है।

इसकी लोकप्रियता को देखते हुए हुंडई ने जनवरी, 2025 में नई दिल्ली में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च किया। बता दें कि जनवरी में ही क्रेटा को 18,000 से ज्यादा खरीदार मिले थे, जो इसके क्रेज को साफ दिखाता है।

Share this story