इस कंपनी ने एक महीने में बेचीं 1 लाख से ज्यादा बाइक, तोड़ डाले बिक्री के सब रिकार्ड्स
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने पिछले महीने 1,00,507 यूनिट्स की कुल बिक्री दर्ज की है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 14.4% की वृद्धि को दर्शाती है।
इसकी अब तक की सबसे अधिक 84,302 यूनिट्स की घरेलू बिक्री देखी गई और साथ ही वैश्विक स्तर पर 16,205 यूनिट्स का निर्यात भी हुआ। कंपनी को उम्मीद है कि त्योहारी सीजन के दौरान बिक्री में यह स्पीड जारी रहेगी।
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया का पोर्टफोलियो
आपको बता दें कि सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया भारत में अपनी मोटरसाइकिल, स्कूटर और कुछ बड़ी बाइक बेचती है। कंपनी के स्कूटर पोर्टफोलियो की बात करें तो इसमें एवेनिस, एक्सेस 125, बर्गमैन स्ट्रीट और बर्गमैन स्ट्रीट EX शामिल हैं।
वहीं, मोटरसाइकिलों पोर्टफोलियो में V-स्ट्रॉम SX, जिक्सर SF 250, जिक्सर 250, जिक्सर SF और जिक्सर शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी के बिग बाइक्स पोर्टफोलियो में कटाना, हायाबुसा और V-स्ट्रॉम 650XT शामिल हैं।
ऑफर स्कीम ने कंपनी को दिलाई रिकॉर्ड बिक्री
सुजुकी की इस रिकॉर्ड बिक्री के पीछे त्योहारी सीजन (अक्टूबर 2023) में मिलने वाली कुछ छूट और बेनिफिट्स भी शामिल हैं। जी हां, क्योंकि कंपनी पिछले महीने 31 अक्टूबर 2023 तक ₹5,000 तक का कैशबैक ऑफर, 100 प्रतिशत तक लोन ऑफर और 6,999 रुपये की फ्री राइडिंग जैकेट ऑफर की पेशकश कर रही थी।
इसके अलावा कंपनी मोटरसाइकिल के साथ ₹7,000 तक का इंश्योरेंस भी दे रही थी।