KTM की ये Electric Bike देगी सबसे ज्यादा रेंज, कंपनी करने जा रही कुछ बहुत ही बड़ा

कई बड़ी कंपनियों द्वारा नई इलेक्ट्रिक बाइक को लाया जाएगा। इस बीच अब केटीएम की नई इलेक्ट्रिक बाइक भी लॉन्च होने को तैयार है।
KTM की ये Electric Bike देगी सबसे ज्यादा रेंज, कंपनी करने जा रही कुछ बहुत ही बड़ा 
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

भारतीय युवाओं में हमेशा से बाइक का क्रेज सबसे ज्यादा रहा है। यही कारण है कि कई नई इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ अब इलेक्ट्रिक बाइक को भी लॉन्च करने का प्लान बनाया जा रहा है।

कई बड़ी कंपनियों द्वारा नई इलेक्ट्रिक बाइक को लाया जाएगा। इस बीच अब केटीएम की नई इलेक्ट्रिक बाइक भी लॉन्च होने को तैयार है। भारत में बढ़ती इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने यह फैसला लिया है।

हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से इस पर किसी भी प्रकार का बयान नहीं है। लेकिन इस नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को Husqvarna e Pylon के प्लेटफार्म पर बनाया जा सकता है। आज इस आर्टिकल में हम इसी पर पूरी डिटेल देने वाले हैं।

आने वाली इसलिए इलेक्ट्रिक बाइक में 5.5 किलो वाट आवर का बैट्री पैक दिया जाएगा। इसके साथ लगी मोटर 13 बीएचपी तक का पावर जेनरेट करेगी इसके अलावा फुल चार्ज होने पर यह बैटरी 150 से 200 किलोमीटर तक का रेंज दे सकती है। हालांकि यह रेंज काफी ज्यादा होने वाली है लेकिन फिलहाल संभावित जानकारी यही दी गई है।

KTM Electric Bike होगी आगे

भारतीय बाजार में अभी भी कई इलेक्ट्रिक बाईक्स बेची जाती हैं। इसमें सबसे पहला नाम रिवॉल्ट मोटर्स (Revolt Motors) का आता है। इसके बाद Tork मोटर्स, Komaki, Hop इलेक्ट्रिक Oben इलेक्ट्रिक, Matter इलेक्ट्रिक जैसी कई बेहतरीन कंपनियां है।

लेकिन अभी तक इस सेगमेंट में कोई स्थापित कंपनी ने अपनी कोई भी बाइक नहीं लॉन्च की है। हीरो, होंडा, यामाहा, टीवीएस, बजाज जैसी बड़ी कंपनियों ने अपनी एक भी बाइक कोई सेगमेंट में नहीं लॉन्च किया है जिसका फायदा केटीएम को मिल सकता है।

KTM पहली बड़ी बाइक कंपनी बनेगी जो अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करेगी। वहीं इसकी कीमत काफी कम और फीचर्स बहुत ही ज्यादा होने वाले हैं। इसलिए लोगों को भरोसा है कि यह बाइक काफी अच्छा काम करेगी। अब देखना होगा कि इस कब तक भारतीय बाजार में लाया जाएगा।

Share this story