मार्केट में धूम मचा रही ये 'सुपर बाइक', है दमदार इंजन और अत्याधुनिक फीचर्स से लैस

अपडेटेड डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई है। यह दो वैरिएंट्स- स्टैंडर्ड और S में उपलब्ध है।
मार्केट में धूम मचा रही ये 'सुपर बाइक', है दमदार इंजन और अत्याधुनिक फीचर्स से लैस
ऑटो डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 S वैरिएंट मानक वैरिएंट की तुलना में काफी ज्यादा महंगी है, लेकिन इसमें आपको ओहलिन्स इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन और लाइट व्हील्स जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं। आइए इस बाइक की पांच खासियतों पर नजर डालते हैं।

डिजाइन कैसी है?

डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 सबसे खूबसूरत स्टाइल वाली स्ट्रीट नेकेड बाइक में से एक है। हेडलाइट के साइज और डीआरएल से लेकर मस्कुलर फ्यूल टैंक तक है। स्ट्रीटफाइटर बाइक उतनी ही आक्रामक दिखाई देती है, जितना इसके नाम से पता चलता है। अपडेट के इस दौर में स्ट्रीटफाइटर को एक नया ग्रे नीरो कलर मिलता है। V4 और V4 S दोनों के साथ एक रेड कलर ऑप्शन का भी विकल्प है।

फीचर्स क्या हैं?

डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 एक फ्लैगशिप बाइक है। डुकाटी ने इसे एडवांस फीचर्स से लैस किया है। हम V4 S वैरिएंट की बात कर रहे हैं, जो ओहलिन्स इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन से लैस है। यह राइडर को एक बटन के कुछ क्लिक के साथ दोनों सिरों पर डैम्पिंग को कस्टमाइज करने की अनुमति देता है।

इससे रोड की कंडीशन के अनुसार राइडिंग और हैंडलिंग को सेट करना बेहद आसान हो जाता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस, राइड मोड, अप/डाउन क्विकशिफ्टर और बहुत कुछ मिलता है।

इंजन पावरट्रेन

इस बाइक में 1,130cc का V4 इंजन मिलता है। यह 205bhp की पावर और 123Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें लगा लो या वेट मोड पावर को 157bhp तक कम करने में सक्षम है। यह बेहतर कंट्रोल के लिए थ्रॉटल को भी कम कर देता है।

हार्डवेयर

डुकाटी स्ट्रीटफाइटर में हल्का मोनोकॉक चेसिस मिलता है। इसमें आगे की तरफ पूरी तरह से एडजस्टेबल यूएसडी फोर्क और रियर की तरफ एक मोनोशॉक सस्पेंशन है। बाइक 17-इंच के अलॉय व्हील्स पर चलती है।

कीमत कितनी है?

अपडेट के साथ डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 रेंज की कीमतें बढ़ गई हैं। स्ट्रीटफाइटर V4 की कीमत 24.62 लाख रुपये है, जबकि स्ट्रीटफाइटर V4 S की कीमत 28 लाख रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं। मार्केट में डुकाटी का मुकाबला कावासाकी ZH2 और BMW S 1000 RR प्रो M स्पोर्ट से है।

Share this story